newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘Sheeshmahal’ Would Be A Tourist Spot : ‘शीशमहल’ को पर्यटन में शामिल करेगी दिल्ली सरकार, टिकट खरीदकर देख सकेंगे लोग

‘Sheeshmahal’ Would Be A Tourist Spot : बजट भाषण के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक समय उन्होंने दिल्ली को लंदन बनाने का दावा किया था लेकिन उन्होंने अपना वादा तो पूरा किया नहीं, लेकिन सरकारी खजाने से अपने लिए आलीशान शीशमहल जरूर बनवाया।

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया। सीएम ने कहा कि शीशमहल को पर्यटन स्थल में शामिल किया जाएगा। लोग टिकट खरीदकर शीशमहल को देख सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में टूरिज्म को बढ़ाने की भी बात कही। सीएम ने कहा दिल्ली में नया टूरिज्म सर्किट बनाया जाएगा जिसमें कर्तव्य पथ, प्रधानमंत्री संग्रहालय, नया संसद भवन और युद्ध स्मारक, को शामिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिल्ली में विंटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सास्कृंतिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल और कान्सर्ट जैसे इवेंट्स रखे जांएगे।

दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन का भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया। इसके लिए बजट में 30 करोड़ आवंटित किए गए हैं। सोनिया विहार में नौकायन शुरू करने का भी बजट में ऐलान किया गया। साथ ही नई पीढ़ी को दिल्ली से जोड़ने के लिए भी योजना लाई जाएगी ताकि युवा राष्ट्रीय राजधानी को जान सकें। टूरिज्म आर्ट लैंग्वेज और कल्चर के लिए बजट में 117 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। दिल्ली सरकार का मौजूदा बजट एक लाख करोड़ रुपए का है।

सीएम ने केजरीवाल पर किया कटाक्ष

बजट भाषण के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक समय उन्होंने दिल्ली को लंदन बनाने का दावा किया था लेकिन उन्होंने अपना वादा तो पूरा किया नहीं, लेकिन सरकारी खजाने से अपने लिए आलीशान शीशमहल जरूर बनवाया। नतीजा दिल्ली की जनता को टूटी सड़कें, ट्रैफिक जाम और अधूरे प्रोजेक्ट की वजह से कई परेशानियां झेलनी पड़ीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं दिल्ली वालों की रेखा दीदी हूं। उनके लिए काम कर दिखाऊंगी और मोदी जी को मिले एक-एक वोट का कर्ज चुकाऊंगी। सीएम के इतना कहते ही विधानसभा में तालियां बज उठीं।