newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Situation Is Bad Due To Rain In Delhi : ‘जल संकट’ से जूझ रही दिल्ली हुई ‘पानी-पानी’, बीजेपी पार्षद ने सड़क पर चलाई नाव, केजरीवाल सरकार को घेरा

Situation Is Bad Due To Rain In Delhi : मानसून की शुरुआती बारिश में ही हालात इस कदर बद से बदतर हो गए कि जगह-जगह पानी भर गया, सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं हैं। कई अंडरपास डूब गए हैं, बहुत सी गाड़ियां फंस गईं और भयंकर जाम से जूझ रहे लोगों का हाल बेहाल है।

नई दिल्ली। एक तरफ तो दिल्लीवासी पिछले कई दिनों से भयंकर जल संकट से जूझ रहे हैं तो दूसरी तरफ मानसून की शुरुआती बारिश में ही हालात इस कदर बद से बदतर हो गए कि दिल्ली में हर जगह बस पानी ही पानी नज़र आ रहा है। जगह-जगह पानी भर गया, सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं हैं। कई अंडरपास डूब गए हैं, बहुत सी गाड़ियां फंस गईं और भयंकर जाम से जूझ रहे लोगों का हाल बेहाल है।

इतना ही नहीं भारी बारिश का असर मेट्रो पर भी पड़ा है। बारिश के कारण द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर लोगों के प्रवेश और निकास को बंद कर दिया गया है। साथ ही, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे टर्मिनल 1 तक शटल सेवा को भी निलंबित कर दिया गया है। उधर, बीजेपी ने दिल्ली की इस दुर्दशा के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

बीजेपी पार्षद रवि नेगी ने बाथ टब को नाव बना दिया और उस पर सवार होकर सड़क चप्पू चलाते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि हम सदन में काफी दिनों से कह रहे थे कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बारिश से पहले नालों की सफाई कराई जाए। लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई। आम आदमी पार्टी सरकार की लापरवाही के चलते दिल्ली डूब रही है। बीजेपी पार्षद ने कहा कि दिल्ली सरकार और एमसीडी दोनों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है उसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी की यह दुर्दशा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को शर्म आनी चाहिए कि इनकी वजह से आज दिल्ली के लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि दिल्ली के प्रमुख इलाकों चाहे वो प्रगति मैदान हो या आईटीओ अथवा राजघाट हर जगह बस पानी ही पानी नजर आ रहा है। अंडरपास पूरी तरह से डूब चुके हैं। जगह-जगह लोगों को बाइक और स्कूटी घसीटते हुए देखा जा सकता है।