नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आईएसआई माड्यूल के तहत काम करने वाले मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार किया है। ये अपने नापाक इरादों को जमीन पर उतारने की फिराक में था। गिरफ्तार आतंकी की पहचान मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा के रूप में हुई है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि अब तक 3-4 से आतंकियों को गिरफ्तार करने की कवायद जारी है।
बता दें कि इस पर पुलिस ने 3 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है। पुणे से फरार होकर शाहनवाज दिल्ली में अपना ठिकाना बना रहा था।
Delhi Police Special Cell arrests NIA’s most wanted terrorist Shahnawaz alias Shafi Uzzama. NIA had placed a reward of Rs 3 lakhs on the arrested terrorist Shahnawaz, he was wanted in the Pune ISIS case. Shahnawaz, an engineer by profession, is a resident of Delhi, had escaped…
— ANI (@ANI) October 2, 2023
यहां उसने स्लीपर सेल की भर्ती की भी शुरुआत कर दी थी। फिलहाल, उससे पूछताछ का सिलसिला जारी है। बता दें कि गिरफ्तारी हुए आतंकियों को शाहनवाज, रिजवान अहमद हाजी अली और अब्दुल्ला फयाज के रूप में हुई है। पिछले कई दिनों से पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। अब आगामी दिनों में ये क्या खुलासे करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
BREAKING | दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर
– दिल्ली से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तारhttps://t.co/smwhXUROiK@rajendradev6 | @varunjainNEWS#Delhi #ISIS #DelhiPolice #Breaking #NIA pic.twitter.com/YQZUIMLbu5
— ABP News (@ABPNews) October 2, 2023