newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: अब 1300 करोड़ रुपये के स्कूल ‘घोटाले’ में घिरी केजरीवाल सरकार, विजिलेंस विभाग ने की जांच की सिफारिश

Delhi: MCD चुनाव (Delhi MCD Election 2022 Voting Time) होने में अब कुछ ही वक्त बचा है इस बीच एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। शिक्षा विभाग में अनियमितता का मामला सामने आया है जिसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार सवालों के घेरे में आ गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली में MCD चुनाव (Delhi MCD Election 2022) को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। अगले महीने की 4 तारीख को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होगा। सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे इसमें किस्मत आजमा रहे राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर वार पलटवार देखने को मिल रहा है। इस चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली के केजरीवाल सरकार के बीच जुबानी जंग पहले से ही जारी है। दोनों दल एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते। MCD चुनाव (Delhi MCD Election 2022 Voting Time) होने में अब कुछ ही वक्त बचा है इस बीच एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। शिक्षा विभाग में अनियमितता का मामला सामने आया है जिसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार सवालों के घेरे में आ गई है।

MCD Elections 2022...

बता दें, विजिलेंस डायरेक्टरेट (सतर्कता निदेशालय) ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए कक्षाओं के निर्माण में कथित अनियमितताओं का अंदेशा जताते हुए जांच की मांग की है। विजिलेंस डायरेक्टरेट ने दावा किया है कि सरकारी स्कूलों के निर्माण में ‘‘1,300 करोड़ रुपये का घोटाला’’ किया गया है। अब MCD चुनाव से ठीक पहले इन आरोपों के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

भारतीय जनता पार्टी हुई हमलावर

स्कूलों के निर्माण में कथित तौर पर घोटाले का मामला सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। भाजपा ने इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल भष्टाचार में लिप्त है। बिना टेंडर ही स्कूलों का काम करवाया गया। जो काम करवाया गया उसके लिए अतिरिक्त भुगतान करवाया गया। इसके आगे बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली में क्लासरूम घोटाला हुआ जिसे बड़ी ही सफाई से छिपा लिया गया।