newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: केजरीवाल और LG के बीच फिर ठनी, नई आबकारी नीति की होगी CBI जांच, गौतम गंभीर बोले- एक मंत्री पहले से जेल में है, दूसरा भी…

Delhi: सूत्रों के अनुसार, एलजी ने 2021-22 की पूरी रिपोर्ट पढ़ी। जिसे हाल ही में  केजरीवाल द्वारा एक्साइज पॉलिसी शुरू की थी। एलजी का साफ तौर पर कहना है कि उसमें कई सारी अनियमिता पाई गई और कई सारे नियम है जिसे केजरीवाल सरकार ने फॉलो नहीं किया है। साथ ही किसी विशेष को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है। जिसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर सीबीआई जांच की सिफारिश की है ताकि जल्द से जल्द साफ हो जाए कि किन लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली में फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) के बीच टकराव बढ़ता दिखाई दे रहा है। एलजी ने दिल्ली की आप सरकार के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। दरअसल उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। एलजी का कहना है कि इस नीति के चलते कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया की कोशिश की गई है और नियमों का उल्लघंन किया गया। उपराज्यपाल ने यह फैसला मुख्य सचिव की रिपोर्ट देखने के बाद उठाया है। सूत्रों के अनुसार, एलजी ने 2021-22 की पूरी रिपोर्ट पढ़ी। जिसे हाल ही में  केजरीवाल द्वारा एक्साइज पॉलिसी शुरू की थी। एलजी का साफ तौर पर कहना है कि उसमें कई सारी अनियमिता पाई गई और कई सारे नियम है जिसे केजरीवाल सरकार ने फॉलो नहीं किया है।

इसके साथ ही किसी विशेष को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है। जिसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर सीबीआई जांच की सिफारिश की है ताकि जल्द से जल्द साफ हो जाए कि किन लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े किए गए है, क्योंकि एक्साइज विभाग उन्हीं के अधीन में है। एलजी का कहना है कि मनीष सिसोदिया ने 144 करोड़ की लाइसेंस फीस माफ की। और शराब माफियाओं को रिश्वत के बदले फायदा पहुंचाने की बात कही है। इसके अलावा रिश्वत का पैसा पंजाब चुनाव में लगाने का आरोप लगाया गया है।

liquor

वहीं एलजी विनय सक्सेना के इस कदम के बाद सीएम केजरीवाल के बीच तू-तू मैं-मैं देखने को मिल रही है। आप नेता सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार के बचाव उतर आए है। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मनीष सिसोदिया को फंसाए जाने का काम किया जा रहा है। सीएम केजरीवाल पहले ही कह चुके है कि सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को किसी भी मामले में फंसाने की कोशिश केंद्र सरकार करेंगी।

भाजपा सांसद गौतम गंभीर का मनीष सिसोदिया पर निशाना

उधर, भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, ”सुना है दिल्ली में शराब का कारोबार करने वाले मंत्री पर भी कार्यवाही होने वाली है! एक मंत्री पहले से जेल में है, दूसरा भी तैयार है!”