newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली चुनाव : भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन दिग्गजों के नाम शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। दिल्ली फतह करने लिए भाजपा 40 दिग्गजों की सूची जारी की है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। दिल्ली फतह करने लिए भाजपा 40 दिग्गजों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

JP Nadda Amit Shah

इनके अलावा इस सूची में दिल्ली से सांसद हंसराज हंस, गौतम गंभीर, रविकिशन, भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के नाम शामिल हैं।

40 नामों की सूची-

BJP Star List

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को देर रात गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक की, जिसमें बिजली, पानी, सभाओं से लेकर किन-किन मुद्दों के साथ दिल्ली चुनाव में जाना है उसपर चर्चा हुई। बैठक में केजरीवाल सरकार के फ्री पानी योजना की काट के लिए तय किया गया कि दिल्ली की जनता को बताया जाए कि भाजपा सरकार शुद्ध पानी लोगों को मुहैया करायेगी। इसलिए पानी के लिए नारा होगा ‘फ्री पानी नहीं, साफ पानी चाहिए।’

Amit Shah JP Nadda

बैठक में यह भी तय किया गया है कि 200 यूनिट तक फ्री बिजली की योजना पर भाजपा की तरफ से बयानबाजी न हो। सिर्फ यह प्रचार करना है कि यह योजना सिर्फ एक साल के लिए केजरीवाल सरकार ने लागू किया है। चुनाव के बाद यह योजना खत्म हो जायेगी। इसलिए जनता को भाजपा पर ही भरोसा करना चाहिये। इसके उलट यह प्रचार करना है कि केंद्र सरकार ने एलईडी बल्ब के दाम को कम किया जिससे बिजली की बिल कम आ रही है।

जानकारी मिली है कि केंद्रीय नेताओं ने दिल्ली भाजपा नेताओं को कहा है कि अपनी सभाओं में नागरिकता संशोधन कानून और धारा 370 को मुद्दा बनाये और जनता को यह बताये की किस कदर आप की सरकार ने फर्जी वीडियो और अपने विधायको के जरिये राजधानी में हिंसा फैलाने की कोशिश की। इस मुद्दे को घर-घर तक पहुंचाने को कहा गया है।