newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली मेट्रो : 171 दिन बाद आज फिर से दौड़ेगी ब्लू और पिंक लाइन, यात्रा करने से पहले जान लें नियम

दिल्ली मेट्रो को दोबारा खोलने की शुरुआत तो 7 सितंबर को ही हो गई थी लेकिन इनमें कुछ लाइनों को अलग-अलग तारीखों पर खोला जा रहा है। ऐसे में 9 सितंबर को दिल्ली मेट्रो की Blue Line) और पिंक लाइन(Pink Line) को चलाने का काम किया गया है

नई दिल्ली। कोरोना(Corona) संकट को देखते हुए इस साल के मार्च महीने आखिरी हफ्ते से दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) बंद पड़ी थी। जिसे धीरे-धीरे अब खोला जा रहा है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो को दोबारा खोलने की शुरुआत तो 7 सितंबर को ही हो गई थी लेकिन इनमें कुछ लाइनों को अलग-अलग तारीखों पर खोला जा रहा है। ऐसे में 9 सितंबर को दिल्ली मेट्रो की Blue Line) और पिंक लाइन(Pink Line) को चलाने का काम किया गया है।

Delhi Metro Blue Line

171 दिनों के बाद बुधवार से ब्लू लाइन और पिंक लाइन

आपको बता दें कि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि दिल्ली मेट्रो 171 दिनों के बाद बुधवार से ब्लू लाइन- द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी-वैशाली और पिंक लाइन-मजलिस पार्क से शिव विहार तक सेवाएं शुरू हो जाएंगी। DMRC 9 और 10 सितंबर को सुबह और शाम के समय ब्लू लाइन पर 66 ट्रेनें चलाएगा। इसी तरह पिंक लाइन पर करीब 27 ट्रेनें मजलिस पार्क से मयूर विहार पॉकेट-1 और 13 ट्रेनें त्रिलोकपुरी-संजय लेक से शिव विहार स्टेशन के बीच चलेंगी।

DELHI-METRO-PINK-LINE

कहां से कहां तक

डीएमआरसी के मुताबिक, इन दोनों लाइनों को फिर से खोलने पर मौजूदा 28 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों में से नौ-राजौरी गार्डन, दिल्ली हाट, आईएनए, मयूर विहार फेज-I, कड़कड़डूमा, राजीव चौक, यमुना बैंक, आनंद विहार आईएसबीटी, आजादपुर और सिकंदरपुर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा रेड लाइन रिठाला से शहीद स्थल नई बस अड्डा (गाजियाबाद) तक, ग्रीन लाइन कीर्ति नगर / इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) और वायलेट लाइन कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तक मेट्रो सेवाएं आगामी 10 सितंबर से फिर से शुरू होंगी।

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से 169 दिनों से बंद दिल्ली मेट्रो सोमवार से फिर से पटरी पर लौट आई है। सोमवार सुबह 7 बजे हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए मेट्रो रवाना हुई। सोमवार से 49 किलोमीटर के येलो लाइन पर मेट्रो रेल चलनी शुरू हुई। अब बुधवार से कुछ और रूट पर भी मेट्रो दौड़नी शुरू हो जाएगी।

delhimetro

बेवजह मेट्रो में यात्रा ना करने की सलाह

हालांकि मेट्रो स्टेशन पर सुव्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए केवल एक या दो एंट्री और एग्जिट गेट ही खोले गए हैं। मेट्रो में यात्रा को लेकर डीएमआरसी ने गाइडलाइन जारी की है। कहा गया है कि, बेवजह मेट्रो में यात्रा ना करने की सलाह दी गई है। सभी यात्रियों को 15-30 मिनट तक का एक्स्ट्रा टाइम लेकर यात्रा करने को कहा गया है। जिससे वो अपने गंतव्य स्थलों पर समय से पहुंच सकें। इसके अलावा यात्रियों को स्मार्ट कार्ड लेकर यात्रा करने को कहा गया है। स्टेशन पर टोकन की व्यवस्था नहीं होगी। किसी भी तरह का कैश ट्रांसेक्शन अलाउड नहीं होगा। लोगों से यात्रा के दौरान कम से कम सामान साथ ले चलने को कहा गया है।

यात्रा करते हुए आपस में बात नहीं करने को भी कहा गया है। सभी यात्रियों से अपने मोबाइल सेट पर ‘आरोग्य सेतु’ ऐप डाउनलोड कर रखने को कहा गया है। सैनिटाइजर पॉकेट साइज का ही होना चाहिए। सुरक्षा कारणों से मेट्रो परिसर के अंदर 30 मिली लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।