Connect with us

देश

Delhi News : चारों तरफ से घिरे सत्येंद्र जैन को कोर्ट से बड़ा झटका, जेल में ‘स्पेशल फूड’ वाली याचिका की गई खारिज

Delhi News : तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया था कि जेल में उन्हें सामान्य भोजन और चिकित्सा सुविधा भी मुहैया नहीं कराई जा रही है। अर्जी में आरोप लगाया गया था कि 31 मई को सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के दिन से ही वह जैन मंदिर नहीं जा पा रह हैं।

Published

Satyendra Jain

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक तिहाड़ जेल के भीतर के वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष आम आदमी पार्टी के ऊपर हमलावर हो गया है। इस बीच तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन की स्पेशल फूड देने वाली याचिका पर आज राउव एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्हें करारा झटका लगा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। याचिका में सत्येंद्र जैन ने जेल में ड्राई फूड्स और फल देने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे सिर से नकार दिया। बता दें, सत्येंद्र जैन की ओर से उनके धार्मिक उपवास पर रहने के चलते विशेष भोजन की मांग की थी। बीते शुक्रवार को भी इस पर सुनवाई हुई थी

Satyendar Jain.आपको बता दें तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया था कि जेल में उन्हें सामान्य भोजन और चिकित्सा सुविधा भी मुहैया नहीं कराई जा रही है। अर्जी में आरोप लगाया गया था कि 31 मई को सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के दिन से ही वह जैन मंदिर नहीं जा पा रह हैं। जैन धर्म का पक्का अनुपालक होने के नाते वह धार्मिक उपवास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पका भोजन दालें, अनाज और दुग्ध उत्पाद नहीं दिया जा रहा। सत्येंद्र जैन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि जैन धर्म में जो नियम,कायदे,कानून बताए गए हैं उनके अनुरूप उनको जेल के अंदर खाना नहीं मिल रहा है।

Satyendra Jainजेल के भीतर धर्म के आधार पर कोई भेद-भाव नहीं किया जाता

कुछ समय पहले होटल से मंगवाया खाना खाते हुए सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल हुआ था अब सत्येंद्र जैन की दावा कर रहे हैं कि वह जैन धर्म का कड़ाई से पालन करते हैं। लेकिन ये खाना उसके हिसाब से ठीक नहीं है। वहीं, जेल प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया था और अदालत को बताया था कि संबंधित प्रशासन से यह अपेक्षा करना गलत है कि वह किसी कैदी को विशेष सुविधा देंगे। जेल प्रशासन ने दावा किया था कि सभी कैदियों को पोषक और संतुलित भोजन दिया जाता है और इसमें जाति, नस्ल और धर्म के आधार पर कोई भेद-भाव नहीं किया जाता है।

satyendra jainधन शोधन के मामले को लेकर जेल भेजे गए थे सत्येंद्र जैन

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन धन शोधन के एक मामले को लेकर गिरफ्तार हुए थे और उनको तिहाड़ जेल भेजा गया था। अदालत ने जैन को इस मुकदमे और दो अन्य मामलों में जमानत देने से 17 नवंबर को इनकार कर दिया था। सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने खुद से कथित रूप से जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धन शोधन किया है। सत्येंद्र जैन पर सीबीआई द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह बेहद गंभीर हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement