
नई दिल्ली। अगर आप सोशल मीडिया में अपने कुछ पल देते हैं, तो कहीं ना कहीं, कभी ना कभी ये लाइन कि ‘चाचा विधायक है हमारे’ जैसी लाइन जरुर सुनी होंगी। इन पग्तियों से समझ में आता है कि एक इंसान अपने घर परिवार के दम पर समाज में अपना रुतबा दिखा रहा है। इसकी सीधी-सीधी वजह यह होती है कि उस इंसान को अपने परिवार पर और उनके लोगों पर घमंड होता है। जिस कारण वो अपने आसपास की चीजों को अपनी जागीर समझ बैठता है, जिसके कारण कई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने से भी परहेज नहीं करता है। इनहीं पंक्तियों को साक्षात्कार करते हुए राजस्थान के एक मंत्री के बेटे ने कुछ दिन पहले 23 वर्षीय एक महिला के साथ रेप जैसी घिनोनी हरकत को अंजाम दिया था। आरोपी के पिता का नाम महेश जोशी है और उसका नाम रोहित जोशी।
इस घटना को अंजाम देने के बाद अब रोहित जोशी इधर-उधर भाग रहा है और पुलिस उसको ढूंढ रही है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार करने जयपुर पहुंची है। लेकिन उसके घर पर जब पुलिस पहुंची तो वह शख्स वहां नहीं मिला। अब इस मामले में राजस्थान की राजनीति गरमा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पुलिस कर्मियों की एक टीम रविवार को रोहित जोशी के उदयपुर स्थित घर पर पहुंची लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा। आरोपी के पिता महेश जोशी की बात करे, तो बताया जा रहा है कि वह उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में भाग लेने पहुंचे हैं। इसके बाद पुलिस विभाग द्वारा रोहित के घर वालों को इसके बारे में बताया गया और उनसे उसके ठिकाने की जानकारी भी देने को कहा है।