
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस ने इस साल जनवरी में राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके से नौशाद और जगजीत सिंह नाम के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जांच में दिल्ली पुलिस को पता चला कि नौशाद और जगजीत सिंह ने लालकिले में जवानों पर फायरिंग करने की साजिश आईएसआई के कहने पर रची थी। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दोनों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में पुलिस ने ये दावा किया है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट कहती है कि नौशाद और जगजीत सिंह ने पंजाब में बजरंग दल के नेता और हरिद्वार में साधुओं की हत्या की भी योजना बनाई थी।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक बजरंग दल नेता की हत्या के लिए नौशाद और जगजीत सिंह को आईएसआई की तरफ से 2 लाख रुपए भी मिले थे। दोनों के पाकिस्तान में 2 हैंडलर हैं। आईएसआई की साजिश है कि ऐसे लोगों के जरिए भारत में गैंग बनाए जाएं और फिर आतंकी हमले किए जाएं। नौशाद और जगजीत सिंह ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन हरकत-उल-अंसार के नजीर खान, नजीर भट और नासिर खान के अलावा वो हिजबुल मुजाहिदीन के नदीम के संपर्क में थे। दोनों को इन आतंकियों के जरिए आईएसआई हर तरह के निर्देश देती थी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक नौशाद और जगजीत सिंह ने दिल्ली में राजा नाम के लड़के को अगवा किया। राजा हिंदू समुदाय का था। नौशाद और जगजीत ने राजा को भलस्वा डेयरी इलाके में ले जाकर उसकी हत्या की थी। राजा का गला रेतने का वीडियो भी नौशाद और जगजीत ने तैयार किया था। इस वीडियो को पाकिस्तान में अपने हैंडलरों को भेजकर उनका भरोसा जीता था। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और कोर्ट से दोनों को सख्त सजा देने की अपील की जाएगी।