newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इस हफ्ते दाखिल हो सकती है चार्जशीट, 3 देशों से दिल्ली पुलिस ने सहयोग मांगा

खबर ये भी है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सबूत देने के लिए फोटो और सीसीटीवी वीडियो जैसा सहयोग देने के लिए मंगोलिया, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया को चिट्ठी भेजी है। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि विदेश में भी बृजभूषण शरण सिंह ने उनका यौन शोषण किया। इसी के वास्ते दिल्ली पुलिस सबूत जुटाना चाहती है।

नई दिल्ली। पहलवानों के यौन शोषण के मामले में बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस इसी हफ्ते कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि बृजभूषण शरण सिंह ने कई साल से उनका यौन शोषण किया है। बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों में ओलंपियन साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट भी हैं। इन तीनों पहलवानों ने कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। साक्षी मलिक ने तो ये भी कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलनकारी पहलवान एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगे।

wrestlers dharna

इस बीच, खबर ये भी है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सबूत देने के लिए फोटो और सीसीटीवी वीडियो जैसा सहयोग देने के लिए मंगोलिया, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया को चिट्ठी भेजी है। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि विदेश में भी बृजभूषण शरण सिंह ने उनका यौन शोषण किया। इसी के वास्ते दिल्ली पुलिस सबूत जुटाना चाहती है। इससे पहले बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक नाबालिग पहलवान ने बयान बदल लिया। नाबालिग पहलवान के पिता ने मीडिया को बताया था कि उनकी बेटी का यौन शोषण नहीं हुआ। उससे भेदभाव हुआ था। इस वजह से गुस्सा होकर कोर्ट में धारा 164 के तहत यौन शोषण का केस दर्ज करवा दिया था। इस नाबालिग पहलवान के बयान के आधार पर ही दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट के तहत अलग एफआईआर भी दर्ज की थी।

Brij Bhushan Sharan

वहीं, बृजभूषण शरण सिंह लगातार कह रहे हैं कि उन्होंने किसी पहलवान का यौन शोषण नहीं किया। बृजभूषण ने सारे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। बीजेपी के बाहुबली सांसद का ये भी कहना है कि एक भी मामला अगर साबित हो गया, तो वो खुद फांसी लगा लेंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि आंदोलन करने वाले पहलवानों के खिलाफ उनके मन में कोई दुर्भावना नहीं है। बृजभूषण ने अपने संसदीय क्षेत्र गोंडा के कैसरगंज में रविवार को बड़ी रैली कर ताकत भी दिखाई थी।