
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले का आरोपी सोनू शेख उर्फ सोनू चिकना को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा था। बता दें कि सोनू शेख पर हिंसा के दौरान फायरिंग करने का आरोप है। इस वारदात के बाद से सोनू चिकना फरार हो गया था। बता दें कि इससे पहले सोनू शेख को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था। वहीं हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान गोली चलाने वाला सोनू चिकना की गिरफ्तारी का वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिस की टीम आरोपी सोनू शेख को पकड़कर ले जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शोभायात्रा के दौरान सरेआम फायरिंग करने वाला सोनू शेख लगड़ाते हुए चल रहा है और पुलिस वाले उसे चलने में मदद कर रहे है। साथ ही उसके चेहरे पर 12 बजे हुए है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान सोनू शेख को फायरिंग करने का अंजाम भुगतना पड़ रहा है और पुलिस ने उसकी सारी हेकड़ी निकालकर रख दी।
Delhi: जहांगीरपुरी मामले का आरोपी सोनू शेख को पुलिस ने धर दबोचा, हवा में पिस्तौल लहराने का वीडियो हुआ था वायरल pic.twitter.com/DGDEB6Kkem
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) April 18, 2022
इसके अलावा जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने कई और लोगों को गिरफ्तार कर रही है। जिसके कई वीडियो सामने आ रहे है। इसी क्रम में एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस वाले एक शख्स को उठाकर लेकर ले जा रही है।
Sad to hear that Delhi Police Crime Branch team was attacked this morning with stones when it was going to detain family members of rioting accused Salim Chikna in #Jahangirpuri. Salim’s son was seen firing at cops in a viral video. 23 arrests made so far.pic.twitter.com/1scYMiWQGW
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 18, 2022
बता दें कि दिल्ली पुलिस लगातार जहांगीरपुरी हिंसा मामले में किसी भी आरोपी को बख्शने के मूड में नहीं है। अब तक इस मामले में 24 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उधर, पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी दी है।
Shooter Sonu Chikna who had fired at Delhi Police personnel at #Jahangirpuri arrested by Delhi Police Crime Branch. Video of Sonu Chikna had gone viral where he is seen shooting at the cops. pic.twitter.com/J3kUT23sco
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 18, 2022
बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें नीले कुर्ता पहने हुआ एक शख्स अपनी दबंगई दिखाते हुए बदूंक चला रहा था। इतना ही नहीं गोली चलाकर ये दंगाई तुरंत मौके से भाग खड़ा हुआ। बता दें कि फायरिंग करने वाला शख्स कोई और नहीं था बल्कि सोनू शेख उर्फ सोनू चिकना था। बता दें कि शनिवार को राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था। गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ भी की थी।