newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Police Organized Blood Donation Camp In Parliament Street Police Station : दिल्ली पुलिस ने पार्लियामेंट्री स्ट्रीट थाने में लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, 102 यूनिट रक्तदान

Delhi Police Organized Blood Donation Camp In Parliament Street Police Station : इस रक्तदान शिविर के आयोजन में संसद मार्ग थाने के एसीपी अजय गुप्ता की अहम भूमिका रही, उन्होंने खुद भी ब्लड डोनेट किया। ब्लड डोनेशन कैंप में डीसीपी देवेश कुमार महला, एडीशनल डीसीपी सुमित झा समेत अन्य वरिष्ठ अफसरों और पुलिसकर्मियों के अलावा 30 सामान्य नागरिकों ने भी रक्तदान किया। दिल्ली पुलिस ने लायंस क्लब के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

नई दिल्ली। पुलिस स्मृति दिवस-2024 के बाद मनाए जा रहे स्मरणोत्सव सप्ताह के अंतर्गत दिल्ली पुलिस की ओर से पार्लियामेंट्री स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शांति, सेवा और न्याय का नारा देने वाली दिल्ली पुलिस ने लायंस क्लब के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर डीसीपी देवेश कुमार महला, एडीशनल डीसीपी सुमित झा समेत अन्य वरिष्ठ अफसरों और पुलिसकर्मियों के अलावा 30 सामान्य नागरिकों ने भी रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 102 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में संसद मार्ग थाने के एसीपी अजय गुप्ता की अहम भूमिका रही, उन्होंने खुद भी रक्तदान किया।

एसीपी अजय गुप्ता इससे पहले भी ब्लड डोनेशन कैंप लगवा चुके हैं। पिछले साल दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर भी उन्होंने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में रक्तदान शिविर लगवाया था। उस समय कैंप में 106 यूनिट रक्तदान किया गया था। एसीपी अजय गुप्ता जनहित के विभिन्न कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। एसीपी अजय गुप्ता ने बताया कि ज्वाइनिंग से लेकर अब तक ये छठा ब्लड डोनेशन कैंप है और इन सभी शिविरों में उन्होंने रक्तदान किया है।

पुलिस स्मृति दिवस के आयोजन की ये है वजह

हर साल 21 अक्टूबर को देश भर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। देश सेवा में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की शहादत को सम्मानित के लिए पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के साथ उनकी बहादुरी और देश के लिए उनके योगदान की सराहना की जाती है। 21 अक्टूबर 1959 को चीन सीमा पर गश्त के दौरान भारतीय पुलिसकर्मियों पर हमला हो गया था जिसमें 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना के एक साल बाद 21 अक्टूबर 1960 को उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में पहली बार पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया था। तब से लेकर अब तक हर साल पूरे देश के में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। यह दिन पुलिसकर्मियों के लिए बहुत ही गर्व का दिन होता है।