newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: राहुल गांधी से पूछताछ करने उनके घर पहुंची दिल्ली पुलिस, इस मामले में दिया था नोटिस

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में बयान दिया था कि रेप पीड़ित उनसे मिली थी। जब उससे राहुल ने पुलिस में शिकायत करने को कहा, तो उसने शर्मिंदा होना पड़ेगा कहकर मना कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले इस मामले में राहुल गांधी को नोटिस भी दिया था।

नई दिल्ली। ताजा खबर ये मिल रही है कि दिल्ली पुलिस के कर्मचारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ करने उनके आवास पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में बयान दिया था कि रेप पीड़ित उनसे मिली थी। जब उससे राहुल ने पुलिस में शिकायत करने को कहा, तो उसने शर्मिंदा होना पड़ेगा कहकर मना कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले इस मामले में राहुल गांधी को नोटिस भी दिया था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि राहुल से पीड़ित महिला के बारे में जानकारी चाहिए। ताकि उसे सुरक्षा दी जा सके। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस अब उनका बयान लेना चाहती है।

rahul gandhi

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने इससे पहले जानकारी दी थी कि 15 और 16 मार्च को इस मामले में राहुल गांधी को उन्होंने नोटिस देने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 15 मार्च को पुलिसकर्मी जब राहुल के सरकारी आवास पर नोटिस देने पहुंचे, तो वहां उनको करीब 3 घंटे इंतजार कराया गया था। इसके बाद भी राहुल गांधी ने मुलाकात नहीं की थी। ऐसे में नोटिस देने गए पुलिसकर्मियों को बैरंग लौटना पड़ा था। राहुल गांधी के सरकारी आवास पर फिर अगले दिन यानी 16 मार्च को दिल्ली पुलिस के कर्मचारी पहुंचे थे। उस तारीख को भी करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार कराने के बाद राहुल गांधी ने नोटिस लिया था। इस नोटिस के बारे में सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने पीड़ित महिला के बारे में जानकारी के अलावा कई सवाल पूछे हैं।

delhi police 1

उधर, कांग्रेस इस मामले को भी मुद्दा बनाती दिखी थी। कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा था कि सियासी वजहों से राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है। राहुल गांधी ने हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से नोटिस दिए जाने पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं जताई है। राहुल गांधी पिछले कुछ दिन से विवादों में घिरे हैं। विवादों में राहुल के घिरने की वजह लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और अन्य जगह दिए गए भाषण हैं। बीजेपी का आरोप है कि राहुल ने विदेश जाकर भारत की बदनामी कराई और विदेशी ताकतों को भारत में हस्तक्षेप करने के लिए उकसाया। बीजेपी ने इस मामले में राहुल से संसद में माफी की मांग की है।