newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस, जानिए किस मामले में बढ़ी मुख्यमंत्री की मुश्किलें?

Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि पुलिस सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर मौजूद है। उन्हें नोटिस थमा सकती है।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि पुलिस सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर मौजूद है। उन्हें नोटिस थमा सकती है। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। बीजेपी की ओर से उनके विधायकों को 25-25 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। आप संयोजक ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने आप के 21 विधायकों को तोड़ने का प्लान बनाया है, लेकिन हम इस प्लान को सफल नहीं होने देंगे।

उधर, सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम आगामी दिनों में इसका साक्ष्य भी प्रस्तुत करेंगे। हमारे पास इसे लेकर ऑडियो क्लिप भी मौजूद है, जिसे हम सही वक्त आने पर सार्वजनिक करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री के अलावा आतिशी ने भी यही आरोप लगाए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा आप नेता आतिशी को भी नोटिस भेज सकती है।

CM Kejriwal

वहीं, आप के इन आरोपों के बाद बीजेपी सचिव हरिश खुराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर है, लिहाजा मैं चाहूंगा कि वो विधायकों के नाम सार्वजनिक करें, जिनसे बीजेपी ने संपर्क किया है। उधर, अब इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मुख्यमंत्री के आवास पहुंची है। अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।