दिल्ली: बकरीद की ड्यूटी पर लेट आना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, DCP ने 36 जवानों को किया सस्पेंड

दिल्ली पुलिस की महिला डीसीपी ने ईद पर ड्यूटी पर नहीं आने वाले 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये कार्रवाई नॉर्थ वेस्ट जिला पुलिस द्वारा की गई है।

Avatar Written by: August 1, 2020 2:18 pm

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच आज देशभर में बकरीद यानी ईद-उल-अजहा मनाई जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने ईद के मौके पर ड्यूटी पर नहीं आने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस की महिला डीसीपी ने ईद पर ड्यूटी पर नहीं आने वाले 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये कार्रवाई नॉर्थ वेस्ट जिला पुलिस द्वारा की गई है।

Jama Masjid Namaj

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईद त्योहार पर शनिवार सुबह 5 बजे तय की गई ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के चलते सभी 36 पुलिसवालों को निलंबित किया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजयंता आर्या ने की है।

गौरतलब है कि ईद का त्योहार दिल्ली सहित देश में पूरे धूम-धाम से मनाया जा रहा है. कोरोना काल में त्योहार को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन कराने के लिए भी पुलिस को जगह जगह तैनात किया गया है ताकि ज्यादा भीड़भाड़ ना होने पाए।