newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कई शिकायतें मिलने के बाद दिल्ली विधानसभा की समिति फेसबुक को भेजेगी समन

फेसबुक(Facebook)अधिकारियों को समन भेजने की तैयारी कर ली गई है और खासतौर पर अंखी दास को इस समिति के समक्ष मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा गया है और कमेटी(Delhi Vidhansabha Committee) आगे की कार्रवाई करने के लिए बैठक बुला सकती है।

नई दिल्ली। फेसबुक को लेकर एक विदेशी अखबार के खुलासे के बाद देश के अंदर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। इसके अलावा अब दिल्ली विधानसभा समिति भी फेसबुक को समन भेजने की तैयारी कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि फेसबुक के अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति के चेयरमैन राघव चड्ढा को बहुत सारी शिकायतें मिली हैं।

raghav chaddha meeting

इन शिकायतों में आरोप लगाए गए हैं कि भारत में जानबूझ कर फेसबुक द्वारा निहित कारणों से भड़काऊ पोस्ट पर रोकथाम नहीं की जा रही है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के बाद गठित इस कमेटी में राजधानी दिल्ली के लोग सोशल मीडिया पर शांति सद्भाव बिगाड़ने वाली किसी भी कोशिश के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। दिल्ली विधानसभा की समिति ने शिकायतों में लगाए गए आरोपों को सावधानी पूर्वक विचार-विमर्श के बाद इस मुद्दे का तत्काल संज्ञान लेने का फैसला किया है और आवश्यक कार्रवाई की शुरुआत कर दी है।

facebook

समिति का कहना है कि फेसबुक अधिकारियों को समन भेजने की तैयारी कर ली गई है और खासतौर पर अंखी दास को इस समिति के समक्ष मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा गया है और कमेटी आगे की कार्रवाई करने के लिए बैठक बुला सकती है। अमेरिकी न्यूज प्लेटफॉर्म वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा 14 अगस्त 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक जानबूझकर भड़काऊ पोस्ट के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

भारत में भी फेसबुक अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सदभाव समिति के चेयरमैन राघव चड्ढा को पहले ही बहुत सारी शिकायतें मिली हैं, जिनमें आरोप लगाए गए हैं कि जानबूझ कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक द्वारा निहित कारणों से भड़काऊ पोस्ट पर रोकथाम नहीं की जा रही है। दिल्ली दंगों के दौरान फेसबुक द्वारा कथित तौर पर बरती गई उदासीनता और इसके पीछे मूल कारणों की जांच करने के लिए दिल्ली विधानसभा के शांति और सद्भाव समिति फेसबुक के अधिकारियों से पूछताछ और जांच करना चाहती है।