newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Weather: बारिश ने बदली दिल्ली-एनसीआर की हवा, जानें कैसा रहेगा आज और कल का मौसम

Delhi Weather: मौसम बदलने के बाद तापमान का मिजाज भी बदल गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज रुक-रुक पूरे दिन बारिश हो सकती है और तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है, हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने के भी आसार है।

नई दिल्ली। बीते शाम से ही दिल्ली- एनसीआर की हवाएं ने ये जाहिर कर देगा था कि मौसम बदलने वाला है। आज सुबह की शुरुआत ही हल्की-हल्की बारिश से हुई है। दिल्ली से लेकर नोएडा तक की सड़के गीली है और ठंडी हवाएं चल रही हैं। वहीं बीती रात से ही दिल्ली- एनसीआर के सटे कई इलाकों में मौसम का बदला रुख देखने को मिला है। हल्की-हल्की बारिश ने मौसम को बदल गया है। वहीं झारखंड में झमाझम बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर तीन दिन का अलर्ट बताया है।


बदला गया दिल्ली का मौसम

मौसम बदलने के बाद तापमान का मिजाज भी बदल गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज रुक-रुक पूरे दिन बारिश हो सकती है और तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है, हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने के भी आसार है। तेज ठंडी हवाएं परेशान कर सकती हैं। मौसम विभाग ने बारिश लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते काफी दिनों से मौसम काफी गर्म था। दिन की धूप की वजह से मौसम काफी गर्म हो गया था लेकिन अब बारिश ने मौसम को काफी हल्का कर दिया है।


03 मार्च को भी मौसम भी रहेगा सुहाना

दिल्ली-एनसीआर में आज का तापमान न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है। वहीं कल दिल्ली का तापमान न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है। गौरतलब है कि बीती रात दिल्ली के मयूर विहार, बाराखंबा रोड, कनॉट प्लेस, लक्ष्मी नगर, नरेला, कंझावला समेत कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली, जबकि हरियाणा और ग्रेटर नोएडा में  करनाल,जींद, पानीपत,सोनीपत, रोहतक, बुलंदशहर, ग्रेटर नोएडा,  शिकारपुर, खुर्जा, जहांगीराबाद समेत कई जिलों में हल्की बारिश देखी गई।