नई दिल्ली। बीते शाम से ही दिल्ली- एनसीआर की हवाएं ने ये जाहिर कर देगा था कि मौसम बदलने वाला है। आज सुबह की शुरुआत ही हल्की-हल्की बारिश से हुई है। दिल्ली से लेकर नोएडा तक की सड़के गीली है और ठंडी हवाएं चल रही हैं। वहीं बीती रात से ही दिल्ली- एनसीआर के सटे कई इलाकों में मौसम का बदला रुख देखने को मिला है। हल्की-हल्की बारिश ने मौसम को बदल गया है। वहीं झारखंड में झमाझम बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर तीन दिन का अलर्ट बताया है।
#WATCH | Rain lashes parts of the National Capital.
Visuals from India Gate. pic.twitter.com/DBIZFZ37x9
— ANI (@ANI) March 2, 2024
बदला गया दिल्ली का मौसम
मौसम बदलने के बाद तापमान का मिजाज भी बदल गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज रुक-रुक पूरे दिन बारिश हो सकती है और तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है, हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने के भी आसार है। तेज ठंडी हवाएं परेशान कर सकती हैं। मौसम विभाग ने बारिश लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते काफी दिनों से मौसम काफी गर्म था। दिन की धूप की वजह से मौसम काफी गर्म हो गया था लेकिन अब बारिश ने मौसम को काफी हल्का कर दिया है।
#WATCH | Delhi: National capital witnesses sudden change in weather; received light rainfall.
(Visuals from the Greater Kailash area) pic.twitter.com/ZVFXuppGTB
— ANI (@ANI) March 2, 2024
03 मार्च को भी मौसम भी रहेगा सुहाना
दिल्ली-एनसीआर में आज का तापमान न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है। वहीं कल दिल्ली का तापमान न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है। गौरतलब है कि बीती रात दिल्ली के मयूर विहार, बाराखंबा रोड, कनॉट प्लेस, लक्ष्मी नगर, नरेला, कंझावला समेत कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली, जबकि हरियाणा और ग्रेटर नोएडा में करनाल,जींद, पानीपत,सोनीपत, रोहतक, बुलंदशहर, ग्रेटर नोएडा, शिकारपुर, खुर्जा, जहांगीराबाद समेत कई जिलों में हल्की बारिश देखी गई।