नई दिल्ली। पूरे देश में रेलवे स्टेशन, शहर और जगहों के नाम बदले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों, शहरों, रेलवे स्टेशन का नाम बदला जा चुका है। फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है। अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदले जाने की मांग भी उठने लगी है। लखनऊ का नाम बदलने की मांग अयोध्या के ही सांसद ने की है।
दरअसल अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह से मीडिया ने जब सवाल पूछा कि योगी जी आजमगढ़ का नाम बदलने की बात कर रहे हैं ,आजमगढ़ से आर्यमगढ़! इस पर सांसद ने कहा कि ठीक तो है। जो नाम हमारे गुलामी के प्रतीक है, गुलामी के समय के नाम हैं उसे बदला जाना चाहिय। इस पर जब सवाल पूछा गया कि लखनऊ के नाम का क्या होगा? बीजेपी सांसद ने जवाब दिया कि अभी इस पर हम नही बोल सकते लेकिन लखनऊ लक्ष्मणपूरी है, ये सब जानते है। लक्ष्मणजी ने ही लखनऊ बसाया था। धीरे-धीरे सभी नामों को बदला जाएगा।
यूपी की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग#Lucknow | #UttarPradesh | #Laxmanpuri | @upadhyayabhii | @LalluSinghBJP pic.twitter.com/SRVwGB4ngO
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) November 16, 2021
आपको बता दें कि पिछले दिनों आजमगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते आजमगढ़ का नाम बदलने का संकेत दिया था। आजमगढ़ जिले में एक स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखते हुए, यूपी के सीएम ने कहा इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि यह यूनिवर्सिटी सही मायने में ‘आजमगढ़ को आर्यमगढ़’ में बदल देगी।