newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: भाषण के बीच अजान शुरू होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बंद की स्पीच, तो लोग ऐसे दे रहे रिएक्शन

Brijesh Pathak Video: वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति ये भी कह हुआ सुनाई दे रहा है कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अजान समय अपना भाषण रोक दिया है। वो एक अच्छा संदेश देने का काम कर रहे हैं। अब इस वायरल वीडियो की खूब तारीफ हो रही है। लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नव-निर्वाचित उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कल यानी 13 अप्रैल को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या के मौके पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उस समय वक्त अपना भाषण रोक दिया, जब भाषण के बीच में ही अजान हो गई। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस कार्यक्रम के दौरान बृजेश पाठक अपना भाषण दे रहे थे इसी बीच उस इलाके में स्थित एक मस्जिद में अजान शुरू हो गई। अजान की आवाज आते ही उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। वहीं पर मौजूद एक बीजेपी समर्थक ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति ये भी कह हुआ सुनाई दे रहा है कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अजान समय अपना भाषण रोक दिया है। वो एक अच्छा संदेश देने का काम कर रहे हैं। अब इस वायरल वीडियो की खूब तारीफ हो रही है। लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि ये गंगा जमुनी तहजीब का उत्तम उदाहरण है। तो कुछ कंमेट में जय श्रीराम लिखकर ब्रजेश पाठक का समर्थन करते नजर आए।

कुछ ने इस वीडियो को लेकर मिला-जुली प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा इस तरह के नेताओं की देश को तो सख्त जरूरत है लेकिन क्या भाजपा को भी है?