
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम लागू होने के बाद अब सिंधु जल संधि जिसे भारत ने रद्द कर दिया है उसे लेकर बड़ी खबर आ रही है। समाचार एजेंसी एनएआई ने भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि युद्ध विराम का आह्वान पाकिस्तान की ओर से किया गया था, इसके लिए कोई पूर्व या पश्चात शर्त नहीं है। सिंधु जल संधि पर स्थगित रहेगी। साथ ही यह भी कहा है पाकिस्तान के खिलाफ 23 अप्रैल को भारत ने जो फैसले लिए थे वो भी यथावत रहेंगे। युद्ध विराम का उन फैसलों पर कोई असर नहीं होगा। वहीं पीटीआई के अनुसार भारत के साथ युद्ध विराम की घोषणा के तुरंत बाद पाकिस्तान ने सभी प्रकार के यातायात के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने की घोषणा कर दी है।
India and Pakistan reached an understanding after the Pakistan side reached out to India. There are no pre-conditions and post-conditions. Indus Water Treaty remains in abeyance. And all other measures remain suspended. India’s position on Terrorism remains the same: MEA Sources https://t.co/4hTwg2x86v
— ANI (@ANI) May 10, 2025
इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत ने आतंकवाद के सभी प्रारूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है और वह ऐसा करना आगे भी जारी रखेगा। वहीं सीज फायर के ऐलान के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस की गई। इस कांफ्रेंस में कर्नल सोफिया अंसारी ने इरादे स्पष्ट करते हुए बताया कि भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है, सतर्क है और भारतीय संप्रभुता तथा अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह कमिटेड है।
भारतीय सेना पूरी तरह से सचेत है, सतर्क है। pic.twitter.com/jY9frlW7wN
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) May 10, 2025
साथ ही विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भारतीय सेना के जवाबी अभियान के बारे में बताया कि हमारे अभियान विशेष रूप से भारत विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित रहे। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया गया है। वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मैं भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम का तहे दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा, देर आए दुरुस्त आए, अगर यह दो दिन पहले होता, तो खून-खराबा ना होता और लोगों की जान बच जाती।