newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Video: ‘देवा श्री गणेशा…’ तालियों के बीच मेट्रो ट्रेन में शख्स ने गाया ऐसा गाना, सुनकर आप करेंगे तारीफ

Viral Video: अब इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें मेट्रो में एक शख्श ‘देवा श्री गणेशा…’ गाना गाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स जिस जोश के साथ गाना गा रहा है वो अब सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स अब वीडियो देख गाना गा रहे शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं।

नई दिल्ली। गणेश जी हिन्दू देवी-देवताओं के बीच एक खास स्थान रखते हैं। इन्हें प्रथम पूज्य कहा जाता है। कहा जाता है जिस भी काम की शुरुआत गणेश जी की आराधना से होती है वो कभी असफल नहीं होता। ऐसे में हिन्दू धर्म में होने वाले सभी शुभ कामों की शुरुआत गणेश जी की पूजा से ही होती है। आज जब देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है तो सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगहों के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। सुबह से ही भक्त गणेश मंदिरों में बप्पा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अब इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें मेट्रो में एक शख्श ‘देवा श्री गणेशा…’ गाना गाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स जिस जोश के साथ गाना गा रहा है वो अब सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स अब वीडियो देख गाना गा रहे शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Viral Video

वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मेट्रो ट्रेन का है। देखा जा सकता है कि दो शख्स मेट्रो के गेट के पास खड़े हैं। एक शख्स गाना गा रहा है वहीं, दूसरे के हाथ में गिटार है। शख्स वीडियो में फिल्म अग्निपथ के गाने ‘देवा श्री गणेशा…’ को गाते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स का गाना मेट्रो में मौजूद सभी लोग इंजॉय कर रहे हैं। कुछ लोग तालियां बजाते हुए गाना गा रहे शख्स का जोश भी बढ़ा रहे हैं।

यूजर्स को आ रहा पसंद

अब शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई कमेंट में ‘गणपति बप्पा मोरया’ लिख रहे हैं। कुछ यूजर्स कमेंट में ये भी लिख रहे हैं कि “काफी समय बाद मेट्रो में कुछ अच्छा देखने को मिल रहा है”।