newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हिजबुल के साथ देविंदर सिंह के कनेक्शन से खुफिया एजेंसियों में खलबली! अंतराष्ट्रीय लिंक की जांच

कश्मीर में हिजबुल आतंकियों के साथ गिरफ़्तार जम्मू कश्मीर पुलिस के निलम्बित डीएसपी देविंदर सिंह से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एनआईए इसी सिलसिले में देविंदर को साथ लेकर जम्मू पहुँची।

नई दिल्ली। कश्मीर में हिजबुल आतंकियों के साथ गिरफ़्तार जम्मू कश्मीर पुलिस के निलम्बित डीएसपी देविंदर सिंह से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एनआईए इसी सिलसिले में देविंदर को साथ लेकर जम्मू पहुंची। देविंदर के साथ गिरफ़्तार तीन अन्य लोगों को भी जम्मू लाया गया। एजेंसियों को देविंदर के हिजबुल कनेक्शन की खबर मिली है। उसके जम्मू कनेक्शन की भी जांच हो रही है।

Devendra Singh

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में देविंदर सिंह ने यह कबूला है कि वो पिछली सर्दियों में भी नवीद बाबू को जम्मू लाया था और तब नवीद जम्मू में एक महीने तक रुका था। नवीद बाबू कई खुलासे भी कर चुका है। उसकी निशानदेही पर कई जगह छापा मारा जा रहा है। अगले सप्ताह इन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है। एनआईए ने देविंदर के बांग्लादेश दौरे को भी जांच के दायरे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक अब तक नवीद बाबू की निशानदेही पर पांच ऑपरेशन चलाए गए हैं। इसमें दो आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में बरामदगी हुई है। डीएसपी देविंदर की बच्चियां बांग्लादेश में पढ़ रही हैं। उसके बांग्लादेश आने जाने के कनेक्शन की भी जांच चल रही है।

dsp devendra-singh-case

देविंदर सिंह पिछले साल मार्च, मई और जुलाई में तीन बार 2-3 दिन के लिए बांग्लादेश गया था। सूत्रों के मुताबिक विभाग की आंतरिक जांच और किसी और अधिकारी का नाम अभी सामने नही आया है।