
नई दिल्ली। वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइन दर्शन की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही जो श्रद्धालु किसी कारणवश मंदिर नहीं आ पा रहे हैं उनके लिए सावन के महीने में खास ऑनलाइन रुद्राभिषेक की भी सुविधा मिलेगी। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालु मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट http://Skvt.Org पर जाकर ऑनलाइन रुद्राभिषेक के साथ ही लाइव दर्शन भी कर सकेंगे।
वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन की तैयारी पूरी हो चुकी है। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन दर्शन की सुविधा भी तैयार की है। https://t.co/YCYL1WAIDr पर श्रद्धालु ऑनलाइन रुद्राभिषेक के साथ ही लाइव दर्शन भी कर सकेंगे। गौरतलब है कि… pic.twitter.com/kIUqlf1Snm
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 19, 2024
उन्होंने बताया कि बाबा भोलेनाथ के भक्त दुनिया भर में फैले हुए हैं और काशी विश्वनाथ मंदिर में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। दूसरे शहरों या दूसरे देशों में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह संभव नहीं हो पाता कि वो हर बार वाराणसी आकर व्यक्तिगत रूप से पूजा-अर्चना कर सकें। श्रद्धालुओं की इसी समस्या को दूर करने के लिए अब ट्रस्ट ने सावन के महीने में लाइन दर्शन और ऑनलाइन रुद्राभिषेक की सुविधा शुरू की है। भक्त मंदिर ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और दूर दराज बैठकर भी बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर सकते हैं।
VIDEO | “Kashi Vishwanath Temple authority has started online darshan facility. The devotees of Kashi Vishwanath are spread across the globe and it is not always possible for them to come here (Varanasi) in person to offer their prayers. The devotees can go to our official… pic.twitter.com/Z04fLi3mHv
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2024
पिछले साल 139 देशों के लोग महादेव के दर्शन करने के लिए काशी पहुंचे थे। उम्मीद की जा रही है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो सकती है। पिछले साल सावन के महीने में लगभग 1 करोड़ श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आए थे। इस साल 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 मई 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार 2 करोड़ 86 लाख भक्त विश्वनाथ बाबा के दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई है। इसको देखते हुए यह अनुमान है कि इस बार सावन के महीने में लगभग 1.5 करोड़ श्रद्धालु महादेव के दर्शन के लिए विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे।