नई दिल्ली। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के नजदीक पार्किंग परिसर और हेरिटेज स्ट्रीट एरिया में 32 घंटे हुए हुए दो धमाकों को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विस्फोटों की घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। पंजाब पुलिस की जानकारी के मुताबिक विस्फोटक को कंटेनर में लगाकर धमाका किया गया था। इसके साथ ही ये भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि धमाके में डेटोनेटर का इस्तेमाल नहीं किया गया था इसी वजह से बड़ा धमाका नहीं हुआ और ज्यादा जान माल की हानि नहीं हुई। इसके आलावा खबर पुलिस के मुताबिक कंटेनर के अंदर ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए कोई नुकीले ऑब्जेक्ट भी नहीं लगाए गए थे। बेशक धमाकों की आवाज बेहद ज्यादा थी लेकिन नुकसान ज्यादा नहीं हुआ।
पंजाब पुलिस का मानना है कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे माहौल बिगाड़ने का उद्देश्य रहा हो सकता है। घटनाक्रम किसी की माहौल बिगड़ने की शरारत या फिर कोई नया टेरर मॉड्यूल काम कर रहा है इस एंगल पर तफ्तीश लगातार की जा रही है। पंजाब पुलिस अभी धमाकों के बाद फॉरेंसिक रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है। 30 घंटे के भीतर दो धमाके होने के बाद अमृतसर में दहशत का माहौल है। जिस वक्त ये धामाका हुआ उस समय वहां बहुत ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे और आवाजाही भी बहुत कम थी। वहीं दूसरे धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद नजर आए। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल से कई सैंपल बरामद कर लिए हैं। घटनास्थल पर एक कार खड़ी थी, जिसके शीशे टूट गए हैं। पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेने के बाद घटनाक्रम की इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है।
Within 32 hours of second explosion at #HeritageStreet in #Amritsar, DGP #Punjab IPS Gaurav Yadav has confirmed that it was a #low_intensity explosion. He said it appears to be a crude bomb as no detonator has been found on the spot. pic.twitter.com/isOarSwtAm
— Taruni Gandhi (@TaruniGandhi) May 8, 2023
गौर करने वाली बात ये है कि शनिवार रात को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की पार्किंग में दो बड़े धमाके हुए थे। धमाके करने के लिए विस्फोटक मेटल के केस में रखा गया था। धमाकों के बाद घटनास्थल से पंजाब पुलिस को मेटल के कई टुकड़े भी प्राप्त हुए थे। जानकारी के मुताबिक पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर का इस्तेमाल करके इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के माध्यम से धमाके की पंजाब पुलिस ने आशंका जताई है। खबरें तो ये भी सामने आई थीं कि इसी विस्फोटक की वजह से स्वर्ण मंदिर की पार्किंग में बने रेस्टोरेंट की चिमनी में भी धमाका हुआ होगा।