नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों की नापाक हरकत जारी है। एक दिन पहले ही नए साल की शुरुआत में राजौरी स्थित राम मंदिर के पास धुआंधार फायरिंग की थी। इस गोलीबारी में तीन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, आज सोमवार को राजौरी के धांगरी में धमाका हुआ है। यहां IED धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस संदिग्ध विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
जम्मू-कश्मीर: राजौरी के डांगरी गांव में संदिग्ध विस्फोट हुआ है। विस्फोट में 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
कल इसी गांव में आतंकियों ने 4 नागरिकों की हत्या कर दी थी। pic.twitter.com/C0LGkLZ1qh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की भी इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है। मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वो इस हमले की निंदा करते हैं औ जो भी इस हमले के पीछे हैं उन्हें सबक सिखाया जाएगा।
I strongly condemn the cowardly terror attack in Rajouri. I assure the people that those behind this despicable attack will not go unpunished. My thoughts and prayers are with the bereaved families.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 2, 2023
इसके अलावा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। घाटलों को एक लाख रुपये दिए जाने का भी ऐलान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से किया गया है।
An ex-gratia of Rs. 10 lakh and a Govt job would be given to the next of kin of each of those civilians martyred in dastardly attack. Seriously injured would be given Rs.1 lakh. Officials have been directed to ensure best treatment to injured.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 2, 2023
बता दें, बीते दिन रविवार को नए साल के मौके पर आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते हुए राजौरी स्थित राम मंदिर के पास धुआंधार फायरिंग कर दी थी। इस मामले में राजौरी स्थित अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया था कि आतंकियों की तरफ से की गई गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हुई है।
J&K | Two civilians dead and four others are injured in the firing that took place at 3 houses separated at a distance of around 50 metres from each other at upper Dangri village in Rajouri. Search operation has been launched in the area: ADGP Jammu Mukesh Singh
(File pic) pic.twitter.com/lnnuZRT1VI
— ANI (@ANI) January 1, 2023
रविवार को हुए इस गोलीबारी हादसे को लेकर एडीजी मुकेश सिंह का कहना था कि आतंकियों द्वारा इस फायरिंग की घटना को घरों से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर की गई। आतंकियों ने इस घटना को अंजाम इसलिए दिया ताकी वो लोगों में गहशत फैला सके।