newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bageshwar Dham Sarkar on Udhayanidhi Stalin Remarks: उदयनिधि के सनातन वाले बयान पर धीरेंद्र शास्त्री का फूटा गुस्सा, कहा- ये रावण के खानदान..

Bageshwar Dham Sarkar on Udhayanidhi Stalin Remarks: राजस्थान के बारां में मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ”ये रावण के खानदान के लोग है। ऐसे अगर भारत में रहने वाले किसी भारतीय ने कहा कि ये भारत में रहने वाले समस्त सनातनियों के दिल पर उन्होंने चोट पहुंचाई है। ये राम का देश है, राम के देश में जब सनातन इस भूमि पर जल रहेगा, सूर्य रहेगा…तब तक सनातन रहेगा। ऐसे लोग बहुत आए और चले गए है। ऐसे जानवरों को ज्यादा जवाब नहीं देना चाहिए।”

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर मुश्किलें घिरते दिखाई दे रहे है। सनातन पर विवादित कमेंट करने वाले उदयनिधि अभी भी अपने बयान पर कायम है। वहीं भाजपा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे के बयान को लेकर और हमलावर हो गई है। भाजपा उदयनिधि के बहाने INDIA गठबंधन को भी निशाने पर लिया है। इसी बीच अब उदयनिधि के विवादित बोल पर अब बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का रिएक्शन सामने आया है। उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भड़क गए। साथ ही उन्होंने उदयनिधि को रावण के खानदान का बता दिया। उन्होंने कहा उदयनिधि ने देश के सनातनियों के दिलों पर चोट पहुंचाई है।

dhirendra krishna shastri

राजस्थान के बारां में मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ”ये रावण के खानदान के लोग है। ऐसे अगर भारत में रहने वाले किसी भारतीय ने कहा कि ये भारत में रहने वाले समस्त सनातनियों के दिल पर उन्होंने चोट पहुंचाई है। ये राम का देश है, राम के देश में जब सनातन इस भूमि पर जल रहेगा, सूर्य रहेगा…तब तक सनातन रहेगा। ऐसे लोग बहुत आए और चले गए है। ऐसे जानवरों को ज्यादा जवाब नहीं देना चाहिए।”

अनस ने दी बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी

वहीं अपने ठठरी बांधने वाले अनोखे अंदाज, पर्चे वाले चमत्कार और भारत को हिंदूराष्ट्र बनाने का आवाह्न करने वाले पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री दुनियाभर में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं, हिंदूराष्ट्र और अखण्ड भारत की बात करते हैं लिहाजा वो बहुत से लोगों के निशाने पर भी रहते हैं। अब उन्हें धमकी दिए जाने का ये ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से सामने आया है।

खबरों के मुताबिक अनस अंसारी ने सोशल मीडिया के जरिए धीरेंद्र शास्त्री की जान से मारने की धमकी दी है। जिस पर उन्होंने बड़े ही अनोखे अंदाज में जवाब दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, अगर ईश्वर ने उसके हाथ से लिखा होगा, तो कौन रोक पाएगा। लेकिन मैं ऐसे वाहियात लोगों का जवाब नहीं देता।  कभी मौका मिलेगा तो बरेली भी जाएंगे, उनकी ठठरी बांधने।