छतरपुर। मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज से हिंदू एकता पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा 160 किलोमीटर की होगी। धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा 21 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर को खत्म होगी। हिंदू एकता यात्रा में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री अपने धाम से मध्य प्रदेश के ओरछा तक जाएंगे। ओरछा में ही भगवान रामराजा का मंदिर है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ हिंदू एकता पदयात्रा में हजारों भक्त भी चलेंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनके भक्त हर रोज 20 किलोमीटर की दूरी पैदल नापेंगे। हर जगह वो हिंदुओं को एकजुटता का मंत्र देते हुए आगे बढ़ेंगे।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार सनातन धर्म और हिंदुओं को बचाने की बात कहते रहे हैं। वो मौजूदा वक्फ कानून के भी खिलाफ हैं। अपनी हिंदू एकता पदयात्रा के बारे में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि इसे वो सनातन धर्म के प्रचार और हिंदुओं को एकजुट करने के लिए निकाल रहे हैं। हिंदुओं की घटती जनसंख्या और लव जिहाद के खिलाफ भी बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मोर्चा खोल रखा है। हर टीवी चैनल को अपने इंटरव्यू में वो इन सभी मुद्दों को उठाकर हिंदू समुदाय को सचेत करते दिखते हैं। इसके अलावा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जहां भी दरबार लगाते हैं, वहां आने वाले लाखों भक्तों को भी वो एकजुट रहने और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते दिखते हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दावा है कि उनके गुरु महाराज और भगवान हनुमान यानी बजरंगबली के आशीर्वाद से वो किसी का भी भूत, वर्तमान और भविष्य देख सकते हैं। इसी के लिए मूल रूप से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश और विदेश में कई जगह अपना दरबार लगा चुके हैं। पहली बार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और हिंदुओं की एकजुटता के लिए पदयात्रा करने जा रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा के दौरान सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की गई है।