
नई दिल्ली। कथित तौर पर अपने चमत्कारों से लोगों की पीड़ा हरने वाले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। खुद को बालाजी का भक्त बताने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब साईं बाबा की आस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उनके मुताबिक साईं बाबा कोई भगवान नहीं हैं। उन्होंने जुमला छोड़ते हुए साईं बाबा की पूजा पर कटाक्ष भी किया। उसके इस बयान से साईं को पूजने वाले भक्तों के दिल को जरूर ठेस पहुंच सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर क्या कहा।
साईं फकीर हो सकते हैं भगवान नहीं
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हाल ही में जबलपुर के पनागर में देखा गया। जहां वो आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का संवाद कर रहे थे। इसी कथा वाचन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि साईं बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए। इसपर उन्होंने कहा कि साईं बाबा भगवान नहीं है, वो संत या फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं हो सकते। उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में शंकराचार्य को सनातन का गौरव माना जाता है लेकिन वो भगवान नहीं है, उसी तरह साईं बाबा संत हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं। वो युग के युग पुरुष हो सकते हैं लेकिन भगवान की तरफ पूजना गलत है।
स्वरूपानंद सरस्वती ने भी किया था साईं का विरोध
उन्होंने आगे कहा कि हमारी बातों को गलत न समझा जाए लेकिन कोई भी गीदड़ अगर शेर की खाल पहन ले तो वो शेर नहीं हो जाता। शास्त्री के इस बयान के बाद लोगों ने जोरदार तालियां बजाई।इससे पहले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने भी साईं बाबा को भगवान मानने से इनकार किया था। उनके बयान के बाद बहुत विवाद हुआ था।बता दें कि जल्द ही धीरेद्र शास्त्री अमेरिका भी रवाना होने वाले हैं। अब उनकी कथा का वाचन विदेश में भी होगा।