newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाने वाले श्याम मानव को झटका, नागपुर पुलिस ने दी क्लीचिट

Bageshwar Dham: अब बाबा ने यह कबकर भूचाल मचा दिया है कि जब से उन्होंने धर्मांतरण और घर वापसी का मुद्दा उठाया है, तभी से कुछ लोगों मेरे पीछे प़ड़ गए हैं। बता दें कि बाबा के इस दावे के बाद सभी साधु-संतों का उन्हें साथ मिल रहा है। ध्यान रहे कि उनके सत्संग में एक मुस्लिम महिला ने सहर्ष रूप से हिंदू धर्म अपनाया था।

नई दिल्ली। बड़े-बड़े चमत्कार करने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोपों को नागपुर पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि बीते दिनों के समागमों के वीडियो को देखने के बाद कहीं से भी ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि बाबा अंधविश्वास फैला रहे हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के कई वीडियोज को पुलिस द्वारा देखा गया है, लेकिन किसी भी वीडियो में ऐसे तथ्य सामने नहीं आए हैं, जिससे यह जाहिर हो सकें कि बाबा अंधविश्वास फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बाबा के खिलाफ किसी भी प्रकार का परिवाद दर्ज कराने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

Bageshwar Dham Sarkar.

आपको बता दें कि बीते दिनों अंधविश्वास निर्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव की तरफ से बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अंधविश्वास फैलाने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है। किसी ने इस कदम की आलोचना की तो किसी ने इसे उचित ठहराया। वहीं, बाबा ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हम किसी भी प्रकार का अंधविश्वास नहीं फैलाते हैं। हमारे ऊपर ईष्ट की कृपा है और इस कृपा की वजह से अगर किसी का कुछ भला हो जाता है, तो यह बाला जी की अनुकंपा है। हम इसमें कुछ चमत्कार नहीं करते हैं और ना ही अंधविश्वास फैलाते हैं, जबकि अंधविश्वास निर्मूलन समिति का आरोप है कि बाबा अंधविश्वास फैला कर लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। जिस पर रोक लगनी चाहिए।

वहीं, अब बाबा ने यह कहकर भूचाल मचा दिया है कि जब से उन्होंने धर्मांतरण और घर वापसी का मुद्दा उठाया है, तभी से कुछ लोगों मेरे पीछे प़ड़ गए हैं। बता दें कि बाबा के इस दावे के बाद सभी साधु-संतों का उन्हें साथ मिल रहा है। ध्यान रहे कि उनके सत्संग में एक मुस्लिम महिला ने सहर्ष रूप से हिंदू धर्म अपनाया था। जिसके बाद भी सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गुलजार हो गया है। उधर, बीते बुधवार को जैसे ही खबर आई थी कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है, तो उनके समर्थकों ने उनके लिए सुऱक्षा की मांग की। इसके अलावा बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाने वाल श्याम मानव को भी फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब जिस तरह से नागपुर पुलिस ने बाबा को अंधविश्वास मामले में क्लीनचिट दे दी है, उसे लेकर बाबा का पक्ष मजबूत हुआ है।

बता दें कि बीते दिनों श्याम मानव की ओर से बाबा धीरेंद्र शास्त्री को चमत्कार दिखाने की भी चुनौती दी गई थी, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया था, लेकिन बाद में उन पर आरोप लगा कि वो डरकर नागपुर से भाग आए, जिस पर धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपना रुख स्पष्ट किया कि वो डर कर नहीं भागे थे, बल्कि उन्होंने अंधविश्वास निर्मूलन समिति की चुनौती को सहर्ष स्वीकार कर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि हम रायपुर में चमत्कार करके दिखाएंगे। अब ऐसे में देखना होगा कि बाबा अपना चमत्कार दिखा पानें में सफल रहते हैं की नहीं।