देश
Udaipur: ‘एक धोखे से गया लेकिन अब घर-घर में कन्हैया…’ कन्हैया हत्याकांड पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कही ये बात
Udaipur: धीरेंद्र शास्त्री अपने एक और बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कन्हैया हत्याकांड मामले को लेकर ऐसी बात कह दी है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पारा गरमा गया है।
नई दिल्ली। बागेश्वर धाम सरकार वाले धीरेंद्र शास्त्री को काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिस तरह से अपने दरबार में आए लोगों की परेशानी बिना कुछ पूछे ही पर्ची में लिखे बता देते हैं उससे हर कोई हैरान रह जाता है। लोगों की परेशानियों को बताने के अलावा कैसे उनका हल निकलेगा ये भी धीरेंद्र शास्त्री चुटकियों में बता देते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भूत-प्रेत बाधा भी दूर किए जाने के दावे किए जाते हैं इन्हीं सब कारणों से उनके चर्चे न सिर्फ भारत बल्कि दूसरे देश में भी हो रहे हैं। खुद पर बालाजी की विशेष कृपा बताने वाले धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की भी बात कह चुके हैं। एक नहीं बल्कि अनेकों बार मंच से वो लोगों से भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए सहयोग करने को कह चुके हैं। अब इस बीच बागेश्वर धाम सरकार वाले धीरेंद्र शास्त्री अपने एक और बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कन्हैया हत्याकांड मामले को लेकर ऐसी बात कह दी है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पारा गरमा गया है।
दरअसल, नव संवत्सर और चेटीचंड के मौके पर उदयपुर में धर्मसभा का आयोजन किया गया था। गांधी ग्राउंड में आयोजित इस धर्मसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हुए। इसके बाद शुरू हुई धर्मसभा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, उत्तम स्वामी और देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने-अपने विचार रखें। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यहां अपने संबोधन भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कही। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, ‘मैं सनातन धर्म के लिए जिया हूं, उसके लिए जीता रहा हूं और उसी के लिए अपने प्राण भी न्योछावर कर दूंगा’। आगे धीरेंद शास्त्री ने कहा कि हम पाकिस्तान भी चले जाएंगे तो उसे भी हिन्दू राष्ट्र बना देंगे लेकिन जो कि कुम्भलगढ़ दुर्ग है उसमें हम कब दूसरे झंडे हटाकर भगवा फहराएंगे।
उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की फाइल फोटो। नूपुर के मामले में इनकी हत्या हुई थी।
कन्हैयालाल मर्डर का भी किया जिक्र
धर्मसभा में बागेश्वर धाम सरकार वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कन्हैयालाल मर्डर को लेकर भी अपने विचार रखें। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल मर्डर का जिक्र करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि “किसी से हर डरने वाले नहीं हैं, एक कन्हैया तो धोखे से मार दिया लेकिन अब हर घर में कन्हैया होगा।” कन्हैयालाल मर्डर को लेकर दिए गए अपने इस बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
क्या था कन्हैयालाल मर्डर केस
देश में डर फैलाने के लिए 28 जून को दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी। हमलावर ग्राहक बनकर वहां पहुंचे थे और एकाएक हमला कर वहां से भाग गए। इस दौरान उन्होंने घटना का एक वीडियो भी बनाया था जो बाद में सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। इस मामले में 9 आरोपी 18 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं।