newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhyan Sadhna Of PM Modi: कन्याकुमारी में पीएम मोदी की साधना जारी, ताजा वीडियो में देखिए कैसे मौनव्रत और उपवास रखकर कर रहे हैं 45 घंटे का ध्यान

Dhyan Sadhna Of PM Modi: मोदी इससे पहले भी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव खत्म होने पर साधना करते रहे हैं। 2014 में उन्होंने महाराष्ट्र के एक मंदिर में साधना की थी। वहीं, 2019 में मोदी ने उत्तराखंड जाकर केदारनाथ धाम की एक गुफा में रात भर ध्यान लगाया था।

कन्याकुमारी। एक तरफ लोकसभा चुनाव के अंतिम यानी सातवें चरण की वोटिंग चल रही है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की साधना भी कन्याकुमारी में जारी है। मोदी यहां के विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान केंद्र में गुरुवार शाम से साधना में लीन हैं। वो शनिवार की शाम तक यहां ध्यान लगाएंगे। मोदी कुल 45 घंटे तक ध्यान साधना कर रहे हैं। इस दौरान वो भोजन नहीं कर रहे। मोदी सिर्फ पानी और लिक्विड डाइट पर हैं। उनकी साधना का ताजा वीडियो आया है।

मोदी इससे पहले भी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव खत्म होने पर साधना करते रहे हैं। 2014 में उन्होंने महाराष्ट्र के एक मंदिर में साधना की थी। वहीं, 2019 में मोदी ने उत्तराखंड जाकर केदारनाथ धाम की एक गुफा में रात भर ध्यान लगाया था। मोदी की इस ध्यान साधना पर विपक्ष लगातार तंज कस रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे नाटक करार दिया है। कांग्रेस की तरफ से मोदी की इस ध्यान साधना का मीडिया कवरेज रुकवाने की अर्जी चुनाव आयोग को दी गई थी। कांग्रेस का कहना है कि मोदी की ध्यान साधना का मीडिया कवरेज आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

चुनावी सरगर्मी के बीच मोदी की ध्यान साधना अपने आप में अनोखी है। वो भारत के पहले ऐसे नेता हैं, जो हर लोकसभा चुनाव के अंत में किसी मंदिर या तीर्थस्थल जाकर ध्यान लगाते हैं। मोदी से पहले किसी और नेता को ऐसा करते नहीं देखा गया। आज शाम कन्याकुमारी में ध्यान साधना करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली लौटेंगे। मोदी खुद यूपी की वाराणसी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। साल 2014 और 2019 में वाराणसी सीट से मोदी ने बंपर जीत दर्ज की थी। इस बार भी बीजेपी उनको बड़े अंतर से जीत दिलाने के लिए सभी कोशिश कर रही है। मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को वाराणसी से फिर उतारा है। अजय राय को पिछली बार मोदी ने पराजित किया था।