
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब सीएम ममता बनर्जी जल्द ही राज्यपाल की जगह सभी राज्य के चांसलर बन जाएंगी। बंगाल विधानसभा में जल्द ही इसे लेकर संशोधन बिल पेश किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने बताया कि गुरुवार को कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया गया हैं। ममता सरकार के इस फैसले के बाद एक बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) और टीएमसी सरकार में घमासान तेज हो सकता है। आपको बता दें कि बंगाल में कुछ दिन पहले ही कुलपति की नियुक्ति को लेकर सियासत गरमाई थी। राज्यपाल की पावर को कम करने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने ये कदम उठाया हैं। दरअसल हाल ही में राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर ये आरोप था कि उन्होंने सरकार की अनुमति के बिना ही कई कुलपतियों की नियुक्ति कराई थी।
Today we have taken a decision that all state-run universities will have the CM – and not Governor – as the Chancellor. This will be taken to the Assembly for the Act to be amended: West Bengal Minister Bratya Basu
(File photo) pic.twitter.com/4ExFwkcvo2
— ANI (@ANI) May 26, 2022
कार्यक्रम में बुलावा न मिलने से नाराज ममता
वहीं ममता बनर्जी को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल स्कूल में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। जिस बात से नाराज ममता सरकार ने यह कदम उठाया। ममता बनर्जी और जगदीप के बीच तकरार काफी बढ़ गया हैं। वहीं इस साल के जनवरी महीने में ममता ने जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था। उन्होंने ये भी कहा कि गवर्नर जगदीप के ट्वीट से वह परेशान हो कर उन्होंने उन्हें ब्लॉक किया था
I’ve asked the state cabinet ministers not to use red beacons atop their cars while travelling. Even, the police use red beacons for smooth movement. All of this is not appreciated by people, they don’t like this: WB CM Mamata Banerjee in felicitation ceremony of Kolkata police pic.twitter.com/PSt2FLuOiP
— ANI (@ANI) May 26, 2022
जगदीप से नाराज ममता
वहीं इस साल के जनवरी महीने में ममता ने जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था। उन्होने ये भी कहा कि गवर्नर जगदीप के ट्वीट से वह परेशान हो कर उन्होंने उन्हें ब्लॉक किया था । इसके साथ ही उन्होंने उस पर आरोप भी लगाया हैं। तब से ही दोनों के बीच आपसी मदभेद की अटकलें सामने आ रही थी। ममता बनर्जी ने कहा कि जगदीप चीफ सेक्रेटरी और पुलिस को धमकी दे रहे थे।