newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: ममता सरकार का बड़ा फैसला, अब राज्यपाल नहीं CM होंगी सभी सरकारी विश्वविद्यालयों की चांसलर

West Bengal: आपको बता दें कि बंगाल में कुछ दिन पहले ही कुलपति की नियुक्ति को लेकर सियासत गरमाई थी। राज्यपाल की पावर को कम करने के लिए दीदी ने ये कदम उठाया हैं। दरअसल हाल ही में राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर ये आरोप था कि उन्होंने सरकार की अनुमति के बिना ही कई कुलपतियों की नियुक्ति कराई थी ।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब सीएम ममता बनर्जी जल्द ही राज्यपाल की जगह सभी राज्य के चांसलर बन जाएंगी। बंगाल विधानसभा में जल्द ही इसे लेकर संशोधन बिल पेश किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने बताया कि गुरुवार को कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया गया हैं। ममता सरकार के इस फैसले के बाद एक बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) और टीएमसी सरकार में घमासान तेज हो सकता है। आपको बता दें कि बंगाल में कुछ दिन पहले ही कुलपति की नियुक्ति को लेकर सियासत गरमाई थी। राज्यपाल की पावर को कम करने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने ये कदम उठाया हैं। दरअसल हाल ही में राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर ये आरोप था कि उन्होंने सरकार की अनुमति के बिना ही कई कुलपतियों की नियुक्ति कराई थी।

कार्यक्रम में बुलावा न मिलने से नाराज ममता

वहीं ममता बनर्जी को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल स्कूल में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। जिस बात से नाराज ममता सरकार ने यह कदम उठाया। ममता बनर्जी और जगदीप के बीच तकरार काफी बढ़ गया हैं। वहीं इस साल के जनवरी महीने में ममता ने जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था। उन्होंने ये भी कहा कि गवर्नर जगदीप के ट्वीट से वह परेशान हो कर उन्होंने उन्हें ब्लॉक किया था

जगदीप से नाराज ममता

वहीं इस साल के जनवरी महीने में ममता ने जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था। उन्होने ये भी कहा कि गवर्नर जगदीप के ट्वीट से वह परेशान हो कर उन्होंने उन्हें ब्लॉक किया था । इसके साथ ही उन्होंने उस पर आरोप भी लगाया हैं। तब से ही दोनों के बीच आपसी मदभेद की अटकलें सामने आ रही थी। ममता बनर्जी ने कहा कि जगदीप चीफ सेक्रेटरी और पुलिस को धमकी दे रहे थे।