
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से सेना के शौर्य पर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सेना के शौर्य पर सवालिया निशान खड़े करने से नहीं चूके। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर हमला बोलने के दौरान कह दिया है कि क्या पता सर्जिकल स्ट्राइक ना हुई हो, क्योंकि कभी आज तक संसद में इन लोगों ने कोई सबूत तो दिया नहीं। इतना ही नहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया।
Congress leader Digvijaya Singh speaking in Jammu & Kashmir questions the Indian Army on 2016 Surgical Strikes against Pakistani terror launch pads, asks to provide proof. This could be a UPSC question answer.
Why is Congress on self-destructive mode in India? Answer below. ? pic.twitter.com/XnPBz05Hq7
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 23, 2023
आपको बता दें कि साल 2019 में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इस नापाक करतूत का मुंहतोड़ जवाब दिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर एयरस्ट्राइक किया जिमसें उसके कई आतंकी मारे गए। जिसके बाद देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के इस शौर्य को सलाम किया था, लेकिन अफसोस हमारे देश में चंद राजनेताओं ने उस वक्त अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सेना के शौर्य पर भी सवाल उठाने से गुरेज नहीं किया। हालांकि, ऐसे राजनेताओं को बीजेपी की तरफ से मुंहतोड़ जवाब मिलता रहा है, और लोगों ने भी दिया, लेकिन लगता है कि इन पर मुंहतोड़ जवाबों का कोई असर नहीं पड़ रहा है। शायद इसलिए एक बार फिर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महज राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सेना के शौर्य पर भी सवाल उठाने से नहीं चूके। बता दें कि उन्होंने यह बयान जम्मू-कश्मीर में एक सभा को संबोधित करने के क्रम मे दिया। जहां अभी राहुल गांधी की यात्रा चल रही है।
Aaj Tak slammed. Digvijaya Singh shut down. Jairam Ramesh is the new tyrant in town, crushing media freedom with impunity and killing whatever little semblance of democracy there is in the Congress party…Rahul Gandhi’s courtiers are ushering in the dark days of Emergency, again! pic.twitter.com/6DCANUDbOf
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 23, 2023
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएम मोदी से आग्रह किया था कि जवानों को एयरलिफ्ट किया जाए, लेकिन पीएम मोदी ने अनुमति नहीं दी थी, जिसकी कीमत हमारे जवानों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए था कि आखिर उन्होंने क्यों नहीं जवानों को एयरलिफ्ट की अनुमति दी। खैर, विपक्षी दल होने के नाते सवाल लाजिमी और जरूरी हैं, लेकिन इन सवालों की आड़ में जिस तरह से कांग्रेस नेता ने सेना के शौर्य पर ही सवाल उठा दिए, उसे लेकर राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है। वहीं, कांग्रेस नेता ने धारा 370 के निरस्त किए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने घाटी से आतंकवाद के समाप्ति के लिए धारा 370 हटाने की बात कही थी, लेकिन सच्चाई तो यह है कि यहां आज भी आतंकवाद जिंदा है। टारगेट किलिंग को आंजाम दिया जा रहा है। जगह-जगह आतंकी वारदातें हो रही हैं।
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार के विरोध में राजनीतिक माहौल को जन्म देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं, लेकिन अगर उनके नेता इसी तरह से विवादित बयान देते रहेंगे, तो शायद यह यात्रा जिस उद्देश्य से निकाली जा रही है, वो पूरी ना हो। बहरहाल, दिग्विजय के बयान को लेकर राजनीतिक मोर्चे पर रोषयुक्त प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। आइए, आपको इसके बारे में बताते हैं।
यहां देखिए लोगों की रोषयुक्त प्रतिक्रिया
Digvijaya Singh today says no proof of Surgical Strikes.
Same Congress was calling Lt Gen DS Hooda Hero of Surgical Strikes when he met Rahul Gandhi before 2019 election. pic.twitter.com/xkJS2595Ji
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 23, 2023
“This Is not INC but PPP- Pak Parast Party that loves to do attack on the morale of our forces,” BJP spokesperson @Shehzad_Ind reacts to Congress leader Digvijaya Singh’s remark over Surgical Strike.
Reports @urvashikhona pic.twitter.com/FeNVFk3Jhz
— The New Indian (@TheNewIndian_in) January 23, 2023
It’s the character of Congress party to make irresponsible statements. The country will not tolerate anyone speaking against our security forces. Due to their hate towards PM Modi, Rahul Gandhi & Digvijaya Singh don’t have patriotism left in them now: Gaurav Bhatia, BJP Spox pic.twitter.com/fHM1VF6zqC
— DeshGujarat (@DeshGujarat) January 23, 2023
Shameless Congress party is still defending the statement of Digvijaya Singh that undermines our Braves on Parakram Diwas
Clearly the statement is party’s official stand – from Pitai to Khoon ki dalali to saboot to blaming Pulwama on India !
Congress ka haath Pak ke saath pic.twitter.com/zknhdhZtYw
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 23, 2023
Being a common youth of Jammu and Kashmir, I strongly condemn the statement of congress party against our armed forces .The country will not tolerate anyone speaking against our security forces.Rahul Gandhi & Digvijaya Singh don’t have patriotism left in them now.
Retweet it . pic.twitter.com/6uS54sy76D— Aquib Mir ??. (@aquibmir71) January 23, 2023
Nationalists to #DigvijayaSingh after he questioned #IndianArmy‘s #surgicalstrike on #Pakistan ?? pic.twitter.com/ygkQe9bLMj
— Sanjana Mohan (@SanjanaMohan10) January 23, 2023
Digvijaya Singh – “ D- during surgical strike thay claim that they killed so and so many terrorist in pakistan — but haven’t given a single proof till today” … another controversy stoked – another issue which I guess will now overshadow the ugta
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) January 23, 2023