नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर देशभर में जो बॉयकॉट अभियान चला उसमें राजनीतिक बयानबाजी भी हुई। फिल्म पठान पर विवाद के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया और ट्वीट किया। इसमें दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से फिल्मों के बहिष्कार पर बयान नहीं देने को कहा। जाहिर है यह “पठान” के लिए है। क्या मोदी बदल रहे हैं? नहीं, “तेंदुआ कभी भी अपने पंजों के निशान नहीं बदलता!!”
Modi asking BJP foot soldiers not to make statements on boycott of films. Obviously it is “Pathaan” in question. Is Modi changing? No. “Leopard never changes it’s spots!!”
Pathaan is not just any other Hindi movie. It’s a battle for India https://t.co/CCbFQylOae
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 28, 2023
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि पठान कोई अन्य हिंदी फिल्म नहीं है। यह भारत के लिए लड़ाई है। दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर्स ने उनको रोल करना शुरू कर दिया और उनके इस बयान को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई। देखिए कैसे ट्विटर यूजर्स ने दिग्विजय सिंह के मजे लिए-
जिस फिल्म में सेना को गद्दार दिखाया गया उसे देश विरोधी क्यों ना कहें-
शिकार शिकारी के बदलने के सपने देखता है
क्या बोल दिया भाई..
आपको बता दें कि फिल्म पठान का टीजर रिलीज होने के बाद से ही एक गाने को लेकर विवाद बढ़ गया। वहीं इन सबके बीच पीएम मोदी ने फिल्मों पर हो रही बयानबाजी को लेकर अहम बयान दिया था. इसमें उन्होंने बेवजह के विरोध न करने की सलाह दी थी। पठान विवाद के बीच आया उनका ये बयान बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा था। हालांकि इस बयान को सुनील शेट्टी की उस अपील से भी जोड़कर देखा जा रहा था जो उन्होंने कुछ दिन पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से की थी और अपनी बात पीएम मोदी तक पहुंचाने की अपील की थी।