newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: डिंपल यादव की CM योगी पर अभद्र टिप्पणी, मुख्यमंत्री के कपड़ों की तुलना ‘जंग लगे रंग’ से की तो भड़के यूजर्स

Video: जैसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर चला तो भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई और समाजवादी पार्टी की सोच पर सवाल खड़े कर दिये। अखिलेश यादव को टैग करते हुए भाजपा नेता ने पूछा क्या यह है सपा की सोच?

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश चुनावों में जहां एक तरफ चुनावी जंग छिड़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ व्यक्तिगत बयानबाजी से भी हंगामा बरपा हुआ है। योगी आदित्यनाथ को ‘बाबा’ और अखिलेश को ‘मुस्लिमों को मसीहा’ जैसी संज्ञा देकर वोट साधने की राजनीति हो रही है। चुनावी मुद्दों में 80 बनाम 20 से लेकर माफिया पर ‘बुलडोजर का वार’ जैसे सियासी मसले छाये हुए हैं।आज एक चुनावी रैली में अखिलेश यादव की पत्नी ने मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर डाली। हालांकि कुछ बयान खुद नेताओं पर ही भारी पड़ जाते हैं। एक ऐसा ही अजीबोगरीब बयान देकर खुद अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव लोगों के निशाने पर आ गई हैं। यूजर्स सीएम योगी को लेकर दिए डिंपल के बयान पर उनकी जमकर खिचांई कर रहे हैं और उनको मर्यादा में रहने के लिए कह रहे हैं। एक चुनावी रैली के दौरान डिंपल यादव ने सीएम योगी के कपड़ों का ऐसा विश्लेषण किया कि वो खुद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं।

जंग का रंग पूछ साधा योगी पर निशाना

डिंपल यादव ने लोगों ने कहा कि यूपी की सियासत में डबल इंजन की सरकार की बात होती है और इंजन लोहे का बना है। जब लोहे पर जंग लग जाता है तो उसका रंग कैसा हो जाता है। डिंपल यादव कहती हैं कि भगवा। वो कहती है कि अब वक्त आ गया है कि प्रदेश से जंग लगी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाए।


डिंपल के बयान से भाजपा खफा, पूछा अखिलेश से सवाल

जैसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर चला तो भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई और समाजवादी पार्टी की सोच पर सवाल खड़े कर दिये। अखिलेश यादव को टैग करते हुए भाजपा नेता ने पूछा क्या यह है सपा की सोच? और यदि है तो क्या ऐसी संकीर्ण सोच वाली पार्टी पर क्या जनता भरोसा कर पायेगी ।

डिंपल यादव पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, सुनाई खरी-खोटी 

वहीं डिंपल यादव का ये बयान यूजर्स को पसंद नहीं आया और वो सपा नेता को मर्यादा में रहने की सलाह दे रहे हैं।

 

अमिताभ के नाम पर जया बच्चन ने मांगे सपा के लिए वोट

वहीं दूसरी तरफ यूपी की राजनीति में अमिताभ बच्चन की एंट्री भी हो चुकी है। भले की अमिताभ बच्चन खुले तौर पर राजनीति में सामने नहीं आए हैं लेकिन जया बच्चन अमिताभ का नाम लेकर सपा के लिए वोट मांगती नजर आईं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं खुद को यूपी की बड़ी बहू मानती हूं।जब अमिताभ जी यहां से चुनाव लड़ रहे थे तब मैंने कहा था कि मैं आपकी बहू हूं। पहली बार आई हूं। मुंह दिखाई में मेरे पति को वोट दीजिए। आज मेरी लाज रख लीजिए… गंगा किनारे वाला जो छोरा है उसका लाज तो आपको रखना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)