नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश चुनावों में जहां एक तरफ चुनावी जंग छिड़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ व्यक्तिगत बयानबाजी से भी हंगामा बरपा हुआ है। योगी आदित्यनाथ को ‘बाबा’ और अखिलेश को ‘मुस्लिमों को मसीहा’ जैसी संज्ञा देकर वोट साधने की राजनीति हो रही है। चुनावी मुद्दों में 80 बनाम 20 से लेकर माफिया पर ‘बुलडोजर का वार’ जैसे सियासी मसले छाये हुए हैं।आज एक चुनावी रैली में अखिलेश यादव की पत्नी ने मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर डाली। हालांकि कुछ बयान खुद नेताओं पर ही भारी पड़ जाते हैं। एक ऐसा ही अजीबोगरीब बयान देकर खुद अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव लोगों के निशाने पर आ गई हैं। यूजर्स सीएम योगी को लेकर दिए डिंपल के बयान पर उनकी जमकर खिचांई कर रहे हैं और उनको मर्यादा में रहने के लिए कह रहे हैं। एक चुनावी रैली के दौरान डिंपल यादव ने सीएम योगी के कपड़ों का ऐसा विश्लेषण किया कि वो खुद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं।
जंग का रंग पूछ साधा योगी पर निशाना
डिंपल यादव ने लोगों ने कहा कि यूपी की सियासत में डबल इंजन की सरकार की बात होती है और इंजन लोहे का बना है। जब लोहे पर जंग लग जाता है तो उसका रंग कैसा हो जाता है। डिंपल यादव कहती हैं कि भगवा। वो कहती है कि अब वक्त आ गया है कि प्रदेश से जंग लगी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
@yadavakhilesh जी की पत्नी डिम्पल यादव जी बता रही है योगी सन्यासी महंत के कपड़े जंग लगे हुए रंग की तरह होते है ,क्या कहा जाए ऐसी सोच को ? pic.twitter.com/icjF5NQ60D
— ABHAY PRATAP SINGH (@abhaybjpup) February 25, 2022
डिंपल के बयान से भाजपा खफा, पूछा अखिलेश से सवाल
जैसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर चला तो भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई और समाजवादी पार्टी की सोच पर सवाल खड़े कर दिये। अखिलेश यादव को टैग करते हुए भाजपा नेता ने पूछा क्या यह है सपा की सोच? और यदि है तो क्या ऐसी संकीर्ण सोच वाली पार्टी पर क्या जनता भरोसा कर पायेगी ।
डिंपल यादव पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, सुनाई खरी-खोटी
वहीं डिंपल यादव का ये बयान यूजर्स को पसंद नहीं आया और वो सपा नेता को मर्यादा में रहने की सलाह दे रहे हैं।
डीम्पल भाभी यह जो UP के मुख्यमंत्री पहने हैं यह भगवा रंग के कपड़े सन्यासी के कपड़े हैं और सन्यासी अपना घर द्वार छोड़कर देश में धर्म जागरन का काम करते हैं ,लोक कल्यान का काम करते हैं l आप लोग यह सब नहीं समझोगे l राजनीती में इतनी मर्यादा रखिये कि सनातन की पहचान को बुरा ना कहे l
— Aditya Shukla ?? (@AdityaShukla38) February 25, 2022
इनकों भाभी जी नही ???? जूते लगाओ?
— Anju Singh (@AnjuSin15041225) February 25, 2022
@dimpleyadav आले वाह क्या मुद्दा उठाया है डिम्पल मेम ने। इन्हे लगता है कि इस मुद्दे से ये चुनाव जीत जाएंगी? ऐसी ओछी टिपाणियां और देश विरोधी सोच ही साइकिल की हवा लीक कर रही है। चिंता मत कीजिए दस मार्च को साइकिल के दोनो के दोनो टायर फुस हो जायेंगे। जय श्री राम ?
— Neeraj Sharma (@Neeraj0702) February 25, 2022
ऐसे तो मोहतरमा की साड़ी की किनारी पर भी जंग लगा हुआ है, गैदे के फूलों पर भी जंग लगा हुआ है, पीछे पोस्टर पर भी जंग लगा हुआ है, सनातन धर्म पर भी जंग लगा हुआ है क्योंकि सभी की पहचान का रंग भगवा ही है और पुरानी साइकिल भी जंग लगने पर भगवा रंग ही पकड़ लेती है और फिर कबाड़ में… ?
— Deepak Sharma (@dsharma5178) February 25, 2022
अपनें माँग मे भी जंग लगातीं है
पता नहीं सिन्दूर लगाती भी है या नही— Anju Singh (@AnjuSin15041225) February 25, 2022
अमिताभ के नाम पर जया बच्चन ने मांगे सपा के लिए वोट
वहीं दूसरी तरफ यूपी की राजनीति में अमिताभ बच्चन की एंट्री भी हो चुकी है। भले की अमिताभ बच्चन खुले तौर पर राजनीति में सामने नहीं आए हैं लेकिन जया बच्चन अमिताभ का नाम लेकर सपा के लिए वोट मांगती नजर आईं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं खुद को यूपी की बड़ी बहू मानती हूं।जब अमिताभ जी यहां से चुनाव लड़ रहे थे तब मैंने कहा था कि मैं आपकी बहू हूं। पहली बार आई हूं। मुंह दिखाई में मेरे पति को वोट दीजिए। आज मेरी लाज रख लीजिए… गंगा किनारे वाला जो छोरा है उसका लाज तो आपको रखना होगा।
View this post on Instagram