newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AJMER-92: अजमेर दरगाह के खादिम की गंदी सोच उजागर, ‘अजमेर 92’ को लेकर लड़कियों पर दिया ऐसा बयान

AJMER-92: इस फिल्म में बेटियों के साथ हुई दरिंदगी को दिखाया गया है। इस फिल्म में कॉलेज की 100 लड़कियों के साथ हुई अमानवीय दरिंदगी की बयां की गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे विशेष समुदाय के द्वारा कॉलेज की छात्राओं के साथ दरिंदगी की गई है। मामला अदालत में भी पहुंचा।

नई दिल्ली। कहते हैं कि सिनेमा और अख़बार समाज का दर्पण होते हैं, जिसके जरिए समाज की कटु सच्चाई बयां की जाती है। गत दिनों कई ऐसी फिल्में चर्चा में रही जिनमें समाज की उस सच्चाई का खुलासा किया गया जिसे कुछ लोग पचा नहीं पाए। इस लिस्ट में ‘द केरला स्टोरी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अब इसी बीच एक ऐसी फिल्म अभी खासा चर्चा में है, जिसे लेकर दुबी जुबां से विरोध का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस फिल्म का नाम है अजमेर 92। इस फिल्म में समाज की उस खौफनाक सच्चाई का पर्दाफाश किया गया है, जिसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि यह फिल्म समाज को विभाजित करन के मकसद से बनाई गई है, तो कुछ कह रहे हैं कि यह फिल्म सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के मकसद से बनाई गई है। खैर ,कोई कुछ भी कहें,  लेकिन इस फिल्म ने एक ऐसी सच्चाई का खुलासा किया है, जिससे अवगत होने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी। आखिर इस फिल्म में क्या दिखाया गया है। आइए, आगे विस्तार से जानते हैं।

दरअसल, इस फिल्म में बेटियों के साथ हुई दरिंदगी को दिखाया गया है। इस फिल्म में कॉलेज की 100 लड़कियों के साथ हुई अमानवीय दरिंदगी की बयां की गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे विशेष समुदाय के द्वारा कॉलेज की छात्राओं के साथ दरिंदगी की गई है। मामला अदालत में भी पहुंचा। लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि कुकर्म करने वालों पर कानून की मेहरबानी की कुछ ऐसी रही कि किसी को भी ना जेल का दाना नसीब हुआ और ना ही पानी और सलाखों के पीछे पहुंचना तो दूर की बात है। अब जब इस कटु सच्चाई को रूपहले पर्दे पर बयां किया गया तो कुछ लोग हायतौबा मचा रहे हैं, तो कुछ लोगों ने ऐसे विवादित बयान दे डाले हैं, जिनसे वाकिफ होने के बाद आपका खून खौल जाएगा।

दरअसल, अजमेर-92 फिल्म पर अजमेर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती ने विवादास्पद टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि लड़की ऐसी चीज है, अच्छा वो मेनिका और जिसकी वजह विश्वामित्र दिग्भ्रमित हो गए थे। इसके बाद आगे खादिम बाबा का जिक्र पर कहते हैं कि अच्छा ये सारे बाबा लोग, जो आज सलाखों के पीछे हैं, ये सभी लड़कियों की वजह से ही हैं। उन्होंने कहा कि लड़की ऐसी चीज है कि कोई भी बहक जाता है। बता दें कि उन्होंने यह बयान अजमेर 92 फिल्म पर दिया है, जिसे लेकर सोेशल मीडिया पर उनके खिलाफ आक्रोश दिख रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसा बयान देकर उन्होंने अपनी गंदी मानसिकता और  गंदी सोच बयां कर दी है। बहरहाल, फिल्म को लेकर विवाद का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह विवाद क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।