newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: पीएम मोदी पर लिखी गई पुस्तकों पर चर्चा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत वरिष्ठ लेखक हुए शामिल

PM Modi: पीएम मोदी के मुख्यमंत्री काल के दौरान का गुजरात के गांव में बिजली 24 घंटे लाए जाने के किस्से का जिक्र किया। ज्योतिग्राम योजना सोलर पावर रेवलूशन के पितामह नरेन्द्र मोदी ही हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर आज तक करीब 500 से भी ज्यादा किताबें लिखी जा चुकी हैं। पीएम मोदी के बचपन से लेकर आजतक के पूरे सफर का और देश के लिए उनके विजन का तमाम साहित्यकारों ने अपनी अपनी समझ के हिसाब से वर्णन किया है। पीएम मोदी पर लिखी गई पुस्तकों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साहित्य महोत्सव नाम से आयोजित इस पुस्तक चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, वरिष्ठ पत्रकार और लेखक रामबहादुर राय, उदय माहुरकर, किशोर मकवाना, अनंत विजय और अजय सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डीडी न्यूज़ के सीनियर एंकर अशोक श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान सभी गणमान्य लोगों ने पीएम मोदी को लेकर अपने विचार रखे और अनुभव भी साझा किए।

इस मौके पर किशोर मकवाना ने बताया कि, मेरी किताब नरेंद्र भाई के जीवन, व्यक्तित्व, विचार पर आधारित है। पीएम मोदी के बचपन का कबड्डी मैच से जुड़ा किस्सा सुनाया। अनंत विजय ने कहा, दुनिया में सबसे ज्यादा पुस्तकें john f केनेडी, महात्मा गांधी पर लिखी गई। लेकिन 2014 के बाद से अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को ये सूची बदलनी पड़ेगी। पीएम मोदी के व्यक्तित्व के विविध आयाम हैं। नरेंद्र मोदी एक तपे हुए व्यक्तित्व के कवि हैं2007 में मोदी ने सनातन मौसम कविता लिखी थी।

अजय सिंह –

-मोदी जी सत्ता में रहते हुए भी सत्ता से दूर हैं इसलिए उन पर इतना साहित्य लिखा गया है। हमने मोदी के
Organizational स्कील पर लिखा है।

उदय माहुरकर, केंद्रीय सूचना आयुक्त –

पीएम मोदी के मुख्यमंत्री काल के दौरान का गुजरात के गांव में बिजली 24 घंटे लाए जाने के किस्से का जिक्र किया। ज्योतिग्राम योजना सोलर पावर रेवलूशन के पितामह नरेन्द्र मोदी ही हैं। कूटनीति में जो दिल्ली डिक्लेरेशन हुआ है वो बड़ी सफलता है..छत्रपति शिवाजी के बाद नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने ऐसा किया है।

अनुराग ठाकुर और अनिल बलूनी ने उपस्थित सभी वरिष्ठ लेखकों का स्वागत किया

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, आपने ‘चक्रवर्ती’ प्रधानमंत्री के बारे में बहुत कुछ लिखा है, प्रधानमंत्री से आप जितनी बार भी मिलोगे तो एक अमिट छाप छोड़ते हैं। इसके अलावा 22 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली। साथ ही उन्होंने जी20 की उपलब्धि का जिक्र किया।