UP Board 12th Topper: यूपी बोर्ड 12वीं में फतैहपुर की दिव्यांशी बनी प्रदेश की टॉपर, अपनी तरह और लोगों को भी शिक्षित करने का है सपना

UP Board 12th Topper: इस सफलता का श्रेय दिव्यांशी ने अपनी बड़ी बहन को देते हुए कहा कि समाज में सभी को शिक्षित होना चाहिए जिससे हमारा समाज आगे बढ़ेगा। दिव्यांशी ने योगी आदित्यनाथ की शिक्षा प्रणाली की तारीफ करते कहा कि नकल विहीन परीक्षा का नतीजा है कि वह सफल हो पाई है।

Avatar Written by: June 18, 2022 8:18 pm
Divyanshi

नई दिल्ली। इस बार भी उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट की परिक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। उत्तर प्रदेश के 12वीं के रिजल्ट में फतेहपुर जिले की जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की पढ़ने वाली छात्रा दिव्यांशी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। अपनी इस सफलता के बाद दिव्यांशी ने कहा है कि वह समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती हैं और आगे चलकर शिक्षा के क्षेत्र से ही जुड़ कर महिलाओं और बच्चों के लिए कुछ खास करने की चाहत रखती हैं। इसके साथ दिव्यांशी ने बताया कि उनका फेवरेट सब्जेक्ट मैथमेटिक्स है। भविष्य में वह इसी क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज के लोगों को जागरूक करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि हमारे समाज में बराबरी सभी को मिलनी चाहिए, किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।

सीएम योगी की तारीफ

इस सफलता का श्रेय दिव्यांशी ने अपनी बड़ी बहन को देते हुए कहा कि समाज में सभी को शिक्षित होना चाहिए जिससे हमारा समाज आगे बढ़ेगा। दिव्यांशी ने योगी आदित्यनाथ की शिक्षा प्रणाली की तारीफ करते कहा कि नकल विहीन परीक्षा का नतीजा है कि वह सफल हो पाई है। इसके लिए उन्होंने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया है।

 

बता दें कि यूपी में इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में दिव्यांशी 95.40% अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, अंशिका प्रयागराज की अंशिका यादव 95% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। प्रदेश की टॉप 15 लड़कियों की लिस्ट इस प्रकार है।

टॉप 10 में हैं 15 लड़कियां

1- दिव्यांशी- 95.40%
2- अंशिका यादव- 95%
3- जीया मिश्रा- 94%
4- आंचल यादव- 94%
5- स्वाति गोस्वामी- 93.80%
6- श्रेया सोनी- 93.80%
7- मुस्कान तिवारी- 93.40%
8- प्रिया- 93.40%
9- रीशू- 93.40%
10- मुस्कान शुक्ला- 93.40%
11- श्रुति गुप्ता- 93.20%
12- आस्था श्रीवास्तव- 92.40%
13- स्नेहा भारद्वाज- 92.40%
14- आस्था सिंह- 92.40%
15- आंचल यादव- 92.20%