newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prayagraj Police Commissioner Tarun Gaba’s Appeal : महाकुंभ मेलाक्षेत्र में अफवाह ना फैलाएं, माघ पूर्णिमा स्नान से पहले प्रयागराज पुलिस आयुक्त तरुण गाबा की अपील

Prayagraj Police Commissioner Tarun Gaba’s Appeal : आयुक्त तरुण गाबा ने कहा, जो श्रद्धालु अपने वाहनों से प्रयागराज आ रहे हैं वो कृपया उस रूट की निर्धारित पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करें। गूगल मैप के माध्यम से इधर-उधर ना जाएं। वहीं मुकेश अंबानी भी सपरिवार महाकुंभ पहुंचे और संगम स्नान किया।

नई दिल्ली। महाकुंभ में कल यानी बुधवार को माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद हैं और ट्रेन, बस तथा अपने वाहनों से लगातार पहुंच भी रहे हैं। स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं। वहीं ड्रोन कैमरों से भी निगरानी जा रही है। इस बीच प्रयागराज पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मेलाक्षेत्र में किसी भी तरह अफवाह ना फैलाएं।

पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने कहा, महाकुंभ पर्व में प्रयाग आने वाले सभी श्रद्धालुओं का अनुभव सुखद और सुगम हो, इसके लिए हम कटिबद्ध हैं। हमने ट्रैफिक के लिए अपनी योजनाएं तैयार की थी जिसमें काफी महीनों से अथक प्रयास किए गए थे। अभी बहुत सुगम तरीके से यातायात यहां चल रहा है। हाईवे से प्रयागराज आने वाले रास्तों पर जाम की स्थिति नहीं है और शहर में भी आवागमन चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की जो श्रद्धालु अपने वाहनों से प्रयागराज आ रहे हैं वो कृपया उस रूट की निर्धारित पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करें। गूगल मैप के माध्यम से इधर-उधर ना जाएं।

आयुक्त ने बताया कि कल से कल्पवासियों का कल्पवास भी खत्म हो जाएगा और उनके घर वापस जाने का भी सिलसिला शुरू होगा। कल्पवासियों के वापस जाने के लिए अलग रूट तैयार किया गया है ताकि किसी को किसी प्रकार की समस्या ना हो। आपको बता दें कि महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं और लोगों का पहुंचना अनवरत जारी है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी भी अपनी मां, दोनों बेटों और बहू को साथ लेकर महाकुंभ पहुंचे। महाकुंभ पहुंचने के बाद उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।