नई दिल्ली। केंद्र की सत्ता में विराजमान होने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जनता से संवाद करने के लिए नए-नए तरीके आजमाए। जिससे वो जनता तक अपनी मन की बात को पहुंचा सके। साथ ही दूर-दराज इलाकों में भी लोगों तक उनकी बात पहुंचे इसके लिए उन्होंने रेडियो का सहारा लिया। जिसके जरिए वो जनता से जुड़ पाए। पीएम मोदी हर माह के आखिरी रविवार को रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के माध्यम से लोगों से बात करते हैं। इसका प्रसारण दूरदर्शन और प्रसार भारती पर किया जाता है। खास बात ये है कि पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम ने देश के हर नागरिक पर अपना गहरा छाप छोड़ा है। इस कार्यक्रम के जरिए कई लोगों की जिदंगी में बड़ा बदलाव भी देखने को मिला। पीएम मोदी की प्रेरणा ने काफी लोगों प्रेरित करने का काम भी किया। लोगों ने खुद का कारोबार भी शुरू किया। पीएम मोदी अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम में इन सभी लोगों का जिक्र भी करते हैं।
बता दें कि पीएम मोदी के मासिक रेडियो प्रोग्राम अपनी सेंचुरी लगा चुका है। 28 मई को मन की बात का 101 एपिसोड प्रसारित किया गया था। इसी बीच अब प्रधानमंत्री मोदी के लोकप्रिय रेडियो प्रोग्राम पर डॉक्यूमेंट्री का प्रसारित किया जाएगा। अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर इस प्रोग्राम को कब- कहां और कितने बजे देख सकते हैं तो हम आपको इसके बारे में भी बता देते है। मन की बात-भारत की बात पर बनी डॉक्यूमेंट्री HISTORY TV18 पर सभी लोग देख सकते है। जिसका प्रसारण आज (2 जून, 2023) रात 8 बजे किया जाएगा।
On April 30, 2023, the milestone 100th episode of ‘Mann Ki Baat’ hit the airwaves. Over the years, through ‘Mann Ki Baat’ PM Narendra Modi has addressed a wide array of issues, ranging from women’s empowerment and education for all to sustainable farming practices and… pic.twitter.com/zQHnxoLErm
— HISTORY TV18 (@HISTORYTV18) June 1, 2023
इस डॉक्यूमेंट्री विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों के इंटरव्यू दिखाया गया हैं। जिनमें आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, सीबीएफसी अध्यक्ष प्रसून जोशी, वरिष्ठ पत्रकार स्मिता प्रकाश, सुधा मूर्ति, रेडियो जॉकी अनमोल सूद औरअध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के नाम शामिल हैं। बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री में देश के उन लोगों की कहानियों को दर्शाया जाएगा। जो कि प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित होकर कुछ अलग मुकाम हासिल किया है। बता दें कि साल 2014 में पहली बार लोगों से संवाद करने के लिए पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ प्रोग्राम की शुरुआत की थी।
In the era of digital first initiatives, on 3rd October, 2014 the Govt of India turned to a medium that has connected India for almost a century. Using All India Radio to reach every corner of the country, Prime Minister Narendra Modi began ‘Mann Ki Baat’ a first of its kind… pic.twitter.com/EGYEkVI3C8
— HISTORY TV18 (@HISTORYTV18) June 2, 2023
On 3rd October, 2014, Prime Minister Narendra Modi started hosting ‘Mann Ki Baat’, a monthly radio programme through which he interacts with citizens of India on themes and issues that matters to the Nation. As this iconic initiative completed a milestone 100 episodes, here’s… pic.twitter.com/r9duHdQb6v
— HISTORY TV18 (@HISTORYTV18) June 2, 2023