नई दिल्ली। कुछ समय पहले जापन से एक खबर आयी थी, जहां लाखों रुपये ख़र्च कर एक व्यक्ति कुत्ता बन गया था। कुत्ते के तरह बनने में इस व्यक्ति ने अपने 22 हज़ार डॉलर यानी 18 लाख रुपये खर्च किए थे। दुनिया में इस तरह की कई अजीबोग़रीब चीजें देखने और सुनने को मिलती हैं। ख़ासकर आजकल तो ऐसी अजीब घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। जापान का ये पहला व्यक्ति नहीं था जिसने कुत्ते की तरह बनने की इच्छा जताई बल्कि आजकल ऐसे कई पश्चिमी देश हैं जहां इंसानों के बीच कुत्तों की तरह जीवन जीने की शैली प्रचलित होती जा रही है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज़ साक्ष्य के रूप में मौजूद हैं जिसमें दुनिया के अलग-अलग कोनों में मौजूद कुछ विचित्र मानसिकता के लोगों को देखा जा सकता है जो इंसान होते हुए भी कुत्तों की तरह ज़िंदगी जीना पसंद करते हैं और कुत्तों की तरह ही रह भी रहे हैं।
Don’t Judge the Love 😀https://t.co/BZOI6tdEj8
— Firangi Thakur (@FirangiThakur) February 15, 2024
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी ये अजीब सा ट्रेंड अब हमारे देश भारत में भी आ पहुंचा हैं। जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। ये वीडियो मुंबई के मीरा रोड की बताई जा रही है। इस वीडियो में दो युवतियां नज़र आ रही हैं। अब आप सोचेंगे कि युवतियां ही तो हैं तो जी नहीं ये सिर्फ़ युवतियां नहीं हैं बल्कि इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस में एक युवती कुत्ते की तरह ज़मीन पर रेंगती नज़र आ रही है और उसके गले में एक पट्टा है और इस पट्टे को आगे-आगे चल रही दूसरी युवती ने पकड़ रखा है और वो पीछे कुत्ते की तरह रेंग रही उस दूसरी युवती को पट्टे के सहारे खींचती नज़र आ रही है।
इस वीडियो देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि पहली बात तो ये कि भारत में ये एकदम नया है और दूसरी बात ये कि हर कोई ये सोचने पर मजबूर है कि आख़िर कुत्ते की तरह कौन रहना चाहेगा! ऐसे में दो ही संभावनाएं जेहन में आती है, एक तो ये कि ऐसा करने वाले व्यक्ति या तो किसी मानसिक रोग से पीड़ित हैं या फिर सोशल मीडिया के इस ज़माने में बस चंद लाइक्स और व्यूज के लिए आजकल लोग खुद का इस तरह तमाशा बना लेते हैं। बहरहाल कारण चाहे जो भी हो इस तरह की हरकतें सामाजिक विकलांगता से ज्यादा और कुछ नहीं है।