लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में एक नाम खूब चर्चाओं में रहता है, राजघराने से ताल्लुक, सियासत में दादागीरी, मायावती से तल्ख़ रिश्तों, कभी गरीबों के लिए मसीहा तो कभी दुश्मनों के लिए खौफ का दूसरा नाम..सियासी रसूख ऐसा कि वो बॉलीवुड की लाइन नहीं है अमिताभ बच्चन की, ‘हम जहाँ खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है। ठीक वैसा ही रूतबा है उस नेता का जिसकी हम आगे चर्चा करने वाले हैं। इस नेता पर 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या का प्रयास, डकैती, चोरी, लूटपाट, बलवा और मारपीट, शांति भंग जैसी धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें हत्या का प्रयास, आज बात उस नेता की जो इन दिनों अपनी पत्नी से तलाक की खबरों के कारण चर्चाओं में है..
आज कहानी उस नेता की जो 5 बार निर्दलीय विधायक रहा, कंकाल से भरे तालाब की कहानी को लेकर जो चर्चाओं में रहा.. इस बात से आप समझ गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के राजा भैया, यानि रघुराज प्रताप सिंह की। वो अपने पैतृक विधानसभा क्षेत्र कुंडा उत्तर प्रदेश से स्वतंत्र विधायक है। 16 नवंबर 2018 को राजा भैया ने घोषणा की कि वो अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक बनाएंगे। इसको लेकर लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर उनके मन में चल क्या रहा है। 2007 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुंडा से विधायक राजा भैया लोकप्रिय नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने लगे थे। ये वो दौर था जब बहुजन समाज पार्टी की सीट से चुनाव में उतरे शिवप्रकाश मिश्रा को राजा भैया ने बुरी तरह हराकर उनके सियासी करियर को तबाह कर दिया। इसके बाद राजा भैया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज राजा भैया उत्तर प्रदेश की पॉलिटिक्स में बड़े नाम के तौर पर जाने जाते हैं। लेकिन उनकी पत्नी के साथ रिश्तों को लेकर वो इन दिनों चर्चाओं में हैं।
हाल ही में ये खबरें सामने आई कि राजघराने से ताल्लुक रखने वाली अपनी पत्नी भानवी सिंह के साथ उनके रिश्ते उतने अच्छे नहीं चल रहे हैं, इसके पीछे वजहें क्या हैं ये हम नहीं जानते, न जानना चाहते हैं। वो अपनी निजी जिंदगी से जैसे चाहें फैसले लें, लेकिन खबरों के मुताबिक दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। और इसके लिए दोनों कोर्ट भी पहुंच चुके है।