newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IAS KK Pathak : बिहार के गालीबाज आईएएस अफसर फिर विवादों में, गालियां देते हुए नया वीडियो वायरल

IAS KK Pathak : यह कोई पहली बार नहीं है जब इस अधिकारी का ऐसा बदतमीजी भरा वीडियो वायरल हुआ हो क्योंकि IAS केके पाठक का इससे पहले भी गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसे लेकर विपक्ष ने भी नीतीश कुमार को जमकर घेरा था।

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा में जब संघ लोक सेवा आयोग एक आईएएस अधिकारी को चुनता है तो उसके लिए सिर्फ उसकी बौद्धिक क्षमता की परीक्षा नहीं होती बल्कि उसके सामाजिक व्यवहार की परीक्षा भी होती है। लेकिन इसके बावजूद भी कई बार ऐसे अधिकारी प्रशासन में आ जाते हैं जो अपनी सामाजिक कुशलता पर सवाल खड़े कर देते हैं। ऐसे ही बिहार के गालीबाज आईएएस केके पाठक का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वह फिर अधिकारियों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। केके पाठक आईएएस अधिकारी को गाली दे रहे हैं। ये वीडियो मीटिंग के दौरान का ही है। वीडियो में पाठक कहते दिख रहे कि यहां सब निकम्मे हैं। मां-बहन एक करने के बाद अक्ल आती है। ये दूसरा वीडियो को ऑपरेटिव की मीटिंग के समय का है।

आपको बता दें कि वायरल वीडियो में वो कहते नज़र आ रहे हैं कि सब साले सर सर करते रहते हैं। कहते हैं कि वो सर करेंगे, सर ये करेंगे, सर करेंगे साले सभी तो यहां पर सर ही हैं। बिहार में आम आदमी कौन है साला। अधिकारियों पर चिल्लाते हुए कह रहे कि हटाओ साले सभी को ऑपरेटिव को एक अप्रैल से हम खुद बांटेंगे। रोहतास के अधिकारी के ऊपर चिल्लाते हुए कहते हैं कि, “कहां मर गया रोहतास।” उसके बाद बिक्रमगंज अधिकारी को कहते नज़र आ रहे हैं कि कोऑपरेटिव का बंदर बैठा हुआ है, उसको ले जाकर टेकओवर करो। उसी मीटिंग के दौरान अन्य अधिकारियों को फटकारते हुए कह रहे हैं उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा सब के सब निकम्मे हैं गधे कहीं के। यह सब बातें वो अपने नीचे कार्य कर रहे कर्मचारियों से कहते हुए सुने जा सकते हैं।

गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस अधिकारी का ऐसा बदतमीजी भरा वीडियो वायरल हुआ हो क्योंकि IAS केके पाठक का इससे पहले भी गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसे लेकर विपक्ष ने भी नीतीश कुमार को जमकर घेरा था। बीजेपी ने कहा था कि नीतीश कुमार का अपने ही प्रशासन और अधिकारियों पर कंट्रोल नहीं है। उस वीडियो में भी बिहार के गालीबाज आईएएस अधिकारी केके पाठक ने बिहार के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई थी जिसके बाद अब फिर से ये वीडियो वायरल हो रहा है। लोग अधिकारी के इस व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं।