नई दिल्ली। 20 अप्रैल की शाम को कश्मीर के पुंछ जिले में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें भारतीय सेना के 5 जवान शहादत को प्राप्त हुए बताया जा रहा है कि यह हमला जैसे मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) के द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने राशन और ईधन ले जा रहे सैन्य वाहन को निशाना बनाया। इस बीच आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी हमले में चीन का कनेक्शन निकल कर सामने आ रहा है।
आपको बता दें कि पीएफएफ के आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना पर हमला करने के लिए जिन गोलियों का इस्तेमाल किया गया था अब उसका चीनी कनेक्शन निकलकर सामने आ रहा है। भारतीय सेना का इंटेलिजेंस विभाग लगातार इसकी जांच में जुटा हुआ है, गौर करने वाली बात यह है कि चीन में बनी 7.62mm की गोलियों से इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था। अब इस हमले में चीन के कनेक्शन को लेकर भारतीय सेना सतर्क है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दुनिया की सबसे खतरनाक बंदूकों में से एक माने जाने वाली एके-47 में इस्तेमाल होने वाली 7.62mm×39mm सोवियत रूस में बनी थीं। ये गोलियां एके-47 पैटर्न पर बनी राइफल में इस्तेमाल, रूसी एसकेएस के साथ ही आरपीके लाइट मशीन गनों में इस्तेमाल होती थी। 1956 में चीन ने इन गोलियों को अपग्रेड कर M43 स्टाइल के हिसाब से ढाल लिया। लेकिन अब बड़े पैमाने पर चीन इन गोलियों का इस्तेमाल करता है।