newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खुशखबरी: अगले हफ्ते से मिलने लगेगी कोरोना की दवा 2DG, DRDO ने दी जानकारी

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। इस बीच लोगों की उम्मीद वैक्सीनेशन पर ही टिकी है। इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि कोरोना की एक और दवा जल्द ही बाजार में आने वाली हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। इस बीच लोगों की उम्मीद वैक्सीनेशन पर ही टिकी है। इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि कोरोना की एक और दवा जल्द ही बाजार में आने वाली हैं। जी हां, अगले हफ्ते से कोरोना की दवा 2DG (2DG Medicine) मिलने लगेगी। जिससे कोरोना मरीजों का काफी राहत मिल सकती है। ये जानकारी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अधिकारियों ने दी है।

DRDO के मुताबकि, कोरोना की दवा 2डीजी की 10,000 खुराक का पहला बैच अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। ये दवा कोरोना के मरीजों को जल्द ठीक करती है और उनकी ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करती है।

Corona Vaccine

डीआरडीओ के निर्माताओं द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया, ”दवा निर्माता भविष्य में उपयोग के लिए दवा के उत्पादन पर तेजी लाने पर काम कर रहे हैं। बता दें कि इस दवा को डीआरडीओ की एक टीम ने विकसित किया है। संकट के समय में वरदान मानी जा रही इस दवा को तैयार करने के पीछे तीन वैज्ञानिकों का दिमाग रहा है। जो हैं डॉ. सुधीर चांदना, डॉ. अनंत नारायण भट्ट और डॉ. अनिल मिश्रा।”

पिछले 24 घंटों में देश में 3,26,098 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इस महामारी की चपेट में आने से 3,890 लोगों ने अपनी जान गवाई है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान मरने वालों की संख्या 3,890 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 36,73,802 एक्टिव मरीज हैं और 2,04,32,898 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।