नई दिल्ली। हाल ही कर्नाटक कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनपढ़ हैं। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी ने कांग्रेस पर प्रहार किया और ऐसा तो होना ही था क्यों देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था। हालाँकि बाद में कांग्रेस को गलती का एहसास हुआ और माफ़ी मांग ली गयी लेकिन अब बीजेपी के नेता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दे दिया है।
दरअसल कर्नाटक कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से कन्नड़ में एक ट्वीट किया गया। जिसमें कहा गया था, ‘कांग्रेस ने स्कूल बनाए लेकिन मोदी कभी पढ़ने नहीं गए। कांग्रेस ने वयस्कों को भी पढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाईं, लेकिन प्रधानमंत्री ने यहां भी कुछ नहीं सीखा। जिन लोगों ने भिक्षावृति पर प्रतिबंध के बावजूद भीख मांगना चुना, वे आज आम लोगों को भीख मांगने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। देश अंगूठाछाप मोदी के कारण भुगत रहा है।
हालाँकि इसके बाद कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ‘कर्नाटक कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से नौसिखिए सोशल मीडिया मैनेजर की ओर से किया गया एक असभ्य ट्वीट खेदजनक है और वापस ले लिया गया है।’ लेकिन इसके बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलीन कुमार कतील ने कहा, ‘राहुल गांधी कौन हैं? मैं यह नहीं कह रहा हूं। राहुल गांधी एक ड्रग्स एडिक्ट हैं और ड्रग पेडलर हैं। यह मीडिया में आया था। आप पार्टी को भी नहीं चला सकते हैं।’ नलीन कुमार ने ये बयान उस वक्त दिया जब उनसे ‘पीएम मोदी को अनपढ़’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई।
वहीं अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘पिछले दिनों मैंने कहा था कि मैं राजनीतिक चर्चा में नागरिक और संसदीय भाषा होना जरूरी है। यहां तक कि हमारे विपक्षियों से भी। मुझे आशा है कि बीजेपी भी मेरे साथ इसे मानती है और राहुल गांधी पर अपने प्रदेश अध्यक्ष के बयान को लेकर वो क्षमा जरुर मांगेगी।’