newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drugs Worth 200 Crore Recovered In Mumbai : मुंबई में 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद, चार गिरफ्तार, गृहमंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स टीम को दी बधाई

Drugs Worth 200 Crore Recovered In Mumbai : एनसीबी ने 11.54 किलो हाई क्वालिटी की कोकीन, 4.9 किलो हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक चरस/गांजा और 200 पैकेट यानी कि 5.5 किलो कैनबिस जब्त की है। गृहमंत्री बोले, यह पीएम नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है।

नई दिल्ली। मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है। नारकोटिक्स विभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इन चार लोगों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से ड्रग्स जब्त हुई है। एनसीबी ने 11.54 किलो हाई क्वालिटी की कोकीन, 4.9 किलो हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक चरस/गांजा और 200 पैकेट यानी कि 5.5 किलो कैनबिस जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन सबकी कुल कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए के आसपास आंकी गई है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री ने इस एक्शन के लिए नारकोटिक्स विभाग की टीम की सराहना के साथ बधाई दी है।

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, भारत ने जीरो टॉलरेंस के साथ ड्रग कार्टेल को कुचल दिया। मुंबई में उच्च श्रेणी की कोकीन, गांजा और कैनबिस गमियां जब्त करने और चार लोगों को गिरफ्तार करना एक बड़ी सफलता है। यह पीएम नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है। नारकोटिक्स की टीम के मुताबिक उन्होंने जनवरी में मुंबई में एक अंतरराष्ट्रीय कोरियर एजेंसी से एक पार्सल बरामद किया था जिसमें कोकीन थी। बाद में पता चला की इसका और कंसाइनमेंट नवी मुंबई में भी कहीं छुपाकर रखा गया है।

उसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए टीम ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया। अभी तक जो जांच हुई है उसके मुताबिक इस ड्रग्स को अमेरिका से भेजा गया था। इनको कोरियर के जरिए छोटी कार्गो सेवाओं से भारत भेजने का काम किया जा रहा था। ड्रग्स से जुड़े इस पूरे सिंडिकेट को विदेश से संचालित किया जा रहा है। एक और बात जो पता चली है वो यह है कि ड्रग्स तस्करी में शामिल ये लोग जिनको गिरफ्तार किया गया है, एक-दूसरे से पूरी तरह से अनजान हैं।