
नई दिल्ली। भीषण गर्मी के चलते कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां हैं लेकिन बिहार में स्कूल खुले हुए हैं। इसका नतीजा है कि शेखपुरा और बेगूसराय में अलग-अलग स्कूल की कई छात्राओं की तबियत अचानक बिगड़ गई। गर्मी के चलते कुछ छात्राएं तो क्लास में ही बेहोश हो गईं और कईयों को चक्कर आ गया जिससे वो गिर पड़ीं। आनन फानन में स्कूल प्रशासन की ओर से छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ छात्राओं को भर्ती किया गया है और कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि क्लासरूम में छात्रा की तबियत बिगड़ने के बाद उसे बेंच पर लिटाकर टीचर उसे हवा कर रही हैं।
#WATCH | Bihar: Several students fainted due to heatwave conditions at a school in Sheikhpura. The students were later admitted to a hospital. pic.twitter.com/Mv9Eg3taCJ
— ANI (@ANI) May 29, 2024
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा का कहना है, सूचना मिली थी कि एक स्कूल में गर्मी और तापमान बढ़ने के कारण विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ गई है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। फिलहाल सभी की हालत ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। डीएम ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण होने वाली घटनाओं पर नजर रखने के लिए शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। साथ ही स्कूलों में तुरंत इलाज के लिए बुनियादी चीजें जैसे ओआरएस आदि उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए गए हैं।
#WATCH | Begusarai, Bihar: On students falling unconscious allegedly due to rising heat, District Magistrate, Roshan Kushwaha says, “Information was received that in a school, due to rising temperature health of students deteriorated….They were brought to the hospital for… pic.twitter.com/XqXvIrFekF
— ANI (@ANI) May 29, 2024
दूसरी तरफ मौसम वैज्ञानिक वैज्ञानिक आशीष कुमार कहते हैं, आज और कल गया, बक्सर, नवादा, रोहतास और औरंगाबाद समेत दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने का अनुमान है। इन जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार से कुछ राहत मिलेगी। तापमान थोड़ा कम होगा लेकिन आर्द्रता अधिक रहेगी।
#WATCH | Patna | On heatwave conditions in Bihar, Patna IMD scientist Ashish Kumar says, “Severe heatwave condition is expected to prevail in south Bihar including Gaya, Buxar, Nawada, Rohtas and Aurangabad today and tomorrow. ‘Orange’ alert is issued in these districts. From… pic.twitter.com/4EisklNFrF
— ANI (@ANI) May 29, 2024