newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: अपनी मेहनत और लगन से रातों रात सोशल मीडिया पर छाया ये बच्चा, पूरा देश कर रहा सलाम

Video: फिल्ममेकर विनोद कापड़ी के पूछने पर 19 साल का प्रदीप मेहरा बताता है कि उसे रनिंग के लिए समय नहीं मिलता इसी कारण वो नौकरी पर से घर लौटते समय दौड़ लगाकर ही घर जाता है। उत्तराखंड के प्रदीप का कहना है कि उसे सुबह आठ बजे तक उठकर अपने भाई के लिए खाना तैयार करना होता है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक 19 साल का बच्चा देर रात 12 बजे नोएडा की सड़कों पर दिखाई दे रहा है। वीडियो में बच्चे का चेहरा पसीने से भरा हुआ है लेकिन फिर भी उसके चेहरे की रौनक आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है। बच्चे के इस वीडियो को फिल्ममेकर (filmmaker Vinod Kapri) विनोद कापड़ी ने शेयर किया है। वीडियो में सुना जा सकता है फिल्ममेकर विनोद कापड़ी बच्चे (प्रदीप मेहरा) को गाड़ी से घर छोड़ने का ऑफर देते हैं लेकिन बावजूद इसके वो राजी नहीं होता है। विनोद कापड़ी जब बच्चे से पूछते हैं कि वो क्यों दौड़ लगा रहा है तो बच्चा जबाव देता है कि वो (प्रदीप मेहरा) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है और उसका सपना सेना में भर्ती होने का है। ऐसे में वो मैकडॉनल्ड कंपनी में अपनी नौकरी पूरी कर रोजाना दौड़ की प्रैक्टिस करता है। बच्चा इस दौरान बताता है कि वो अपने बड़े भाई के साथ नोएडा में रहता है। उसकी मां अस्पताल में भर्ती है।

VINOD KAPADI PRADEEP MEHRA ,

रोजाना लगाता है 10 किमी की दौड़

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी के पूछने पर 19 साल का प्रदीप मेहरा बताता है कि उसे रनिंग के लिए समय नहीं मिलता इसी कारण वो नौकरी पर से घर लौटते समय दौड़ लगाकर ही घर जाता है। उत्तराखंड के प्रदीप का कहना है कि उसे सुबह आठ बजे तक उठकर अपने भाई के लिए खाना तैयार करना होता है। ऐसे में उसे सुबह दौड़ लगाने के लिए समय नहीं मिलता। वो आर्मी में भर्ती होना चाहता है ऐसे में वो रोजाना नोएडा सेक्टर 16 से बरौला स्थित अपने घर तक रोजाना दस किलोमीटर की दौड़ लगाता है।

जब फिल्ममेकर विनोद बच्चे का डिनर पर चलने का ऑफर देते हैं तो बच्चा कहता है कि अगर वो उनके साथ डिनर पर जाता है तो उसका भाई भूखा रह जाएगा क्योंकि उसका भाई एक कंपनी में नाइट शिफ्ट करता है और वो खुद के लिए खाना नहीं बना सकता। बच्चे की इस बात को सुनने बाद फिल्ममेकर उसकी काफी तारीफ करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। अब बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद बच्चे की तारीफ कर रहा है। लोग 19 साल की उम्र में बच्चे की इस कड़ी मेहनत और लगन की तारीफ करते नहीं थक रहे।

यहां देखें लोगों के रिएक्शन